आज Sula Vineyards की लिस्टिंग, खबरों के दम पर बंधन बैंक, Ajanta Pharma और आइनॉक्स जैसे स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
Stocks in News Today: आज सुला वाइनयार्ड्स की लिस्टिंग होगी. ग्रे मार्केट में यह लिस्टिंग फ्लैट रहने की उम्मीद है. Ajanta Pharma के प्रमोटर्स कंपनी में 4.56 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसकी वैल्यु करीब 650 करोड़ रुपए होगी. जानिए खबरों के दम पर किन स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा.
Stocks in News: अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. SGX Nifty में 100 अंकों से अधिक की तेजी है. क्रूड ऑयल में तेजी आई है और यह 82 डॉलर के पार पहुंच गया. डॉलर इंडेक्स घटकर 104 के नीचे आ गया है. कोरोना को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. नए वेरिएंट का पहला मामला भी सामने आया है. इन तमाम परिस्थितियों के बीच आज शेयर बाजार में क्या एक्शन दिखाई देगा और खबरों के दम पर किन स्टॉक्स और सेक्टर्स में हलचल रहेगी, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर.
Sula Vineyards IPO की आज लिस्टिंग
Sula Vineyards IPO की आज लिस्टिंग होगी. सुबह के 10 बजे NSE, BSE पर इसकी लिस्टिंग होगी. 960 करोड़ के इस आईपीओ को लेकर इश्यू प्राइस 340-357 रुपए फिक्स किया गया था. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, 1,88,30,372 शेयरों के लिए 4,38,36,912 शेयरों की बोली प्राप्त हुई. Precision Wires में बोनस इश्यू को लेकर आज एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है. KFin Technologies IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हो चुका है. इसे 2.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. Elin Electronics IPO में आज निवेश का आखिरी मौका है. दूसरे दिन तक यह आईपीओ 95 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.
📍आज Sula Vineyards और KFin Technologies Limited समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 22, 2022
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में..
@Neha_1007 @ArmanNahar
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/zZkJuq0e0E pic.twitter.com/GcmSr7uGkA
Ajanta Pharma में ब्लॉक डील हुई है
Ajanta Pharma को लेकर खबर है कि प्रमोटर्स इसमें अपनी 4.56 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकते हैं. इसकी वैल्यु 650 करोड़ के करीब होगी. इसका भाव प्रति शेयर 1113 रुपए होगा. एयरलाइन स्टॉक्स, मसलन स्पाइसजेट, इंटरग्लोब एविएशन , पर नजर रखें. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एयरपोर्ट्स पर अब विदेशी यात्रियों की रैंडम जांच शुरू होगी.
Inox Leisure ने नया मल्टीप्लेक्स खोला है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Inox Leisure को लेकर खबर है कि कंपनी नई दिल्ली और विजयवाड़ा में नया थियेटर शुरू करेगी. यह थियेटर 5 स्क्रीन और 216 सीट वाला होगा. बंधन बैंक को 8897 करोड़ के एनपीए पोर्टफोलियो के लिए बाइंडिंग बिड मिला है जिसकी वैल्यु 800 करोड़ के करीब है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:27 AM IST