Senco Gold IPO अब तक 10x भरा; आज निवेश का आखिरी मौका, मार्केट गुरु Anil Singhvi ने कहा - लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं पैसा
Senco Gold IPO: ज्वेलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड के IPO में बोली लगाने का आज (6 जुलाई) को आखिरी मौका है. 4 जुलाई से खुले इस पब्लिक ऑफरिंग को दूसरे दिन तक अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
Senco Gold IPO: ज्वेलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी सेनको गोल्ड एंड डायमंड के IPO में बोली लगाने का आज (6 जुलाई) को आखिरी मौका है. 4 जुलाई से खुले इस पब्लिक ऑफरिंग को दूसरे दिन तक अच्छा रिस्पांस मिला, जोकि 10x भर चुका है. 301-317 रुपए/शेयर के प्राइस बैंड वाले इस IPO में एक लॉट में 47 शेयर मिल रहे हैं. IPO में निवेश के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 14899 रुपए तय की गई है. खास बात यह है कि मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Senco Gold IPO पर पॉजिटिव राय दी है.
Senco Gold IPO
अब तक 2.7x भरा, आज बंद होगा
प्राइस बैंड : 301-317 रुपए/शेयर
लॉट साइज: 47 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14899 रुपए
IPO पर मार्केट गुरु Anil Singhvi की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Senco Gold IPO में निवेशकों को IPO में लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स और PE निवेशकों का बैकग्राउंड काफी मजबूत है. साथ ही ग्रोथ ट्रेंड भी मजबूत है. इसके अलावा कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है. खास बात यह है कि वैल्युएशन बेहद आकर्षक है.
Senco Gold का बिजनेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Senco Gold का देशभर में ज्वेलरी का रिटेल कारोबार है. कंपनी के 63% शोरूम पश्चिम बंगाल में हैं. मार्च, 2023 तक सेनको गोल्ड के पास 136 शोरूम थे, जिसमें 61 फ्रेंचाइजी शोरूम शामिल हैं. कंपनी की मौजूदगी ओमनी चैनल प्लेटफॉर्म - वेबसाइट और MySenco ऐप और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर भी है. बता दें कंपनी 50 से ज्यादा सालों से ज्वेलरी इंडस्ट्री में है. स्टोर्स और रिटेलर्स के लिहाज से कंपनी पूर्वी भारत में सबसे बड़ा ऑर्गनाइज्ड ज्वेलरी रिटेलर हैं. Senco Gold सोने और हीरे से बनी ज्वैलरी और चांदी, प्लैटिनम और कीमती पत्थरों और अन्य मेटल से बनी ज्वेलरी बेचती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:28 PM IST