Senco Gold IPO में पैसे लगाएं या नहीं? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने बताई Positive-Negative बातें
प्राइमरी मार्केट में लगातार IPO खुलने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में आज एक और पब्लिक इश्यू खुलने जा रहा है. Senco Gold and Diamonds IPO आज से 6 जुलाई तक खुला रहेगा.
प्राइमरी मार्केट में लगातार IPO खुलने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में आज एक और पब्लिक इश्यू खुलने जा रहा है. Senco Gold and Diamonds IPO आज से 6 जुलाई तक खुला रहेगा. IPO के लिए प्राइस बैंड 301-317 रुपए/शेयर फिक्स किया गया है. बता दें कि IPO में एक लॉट में 47 शेयर मिलेंगे. इसके लिए न्यूनतम निवेश 14899 रुपए है. अब सवाल यह है कि Senco Gold and Diamonds IPO में निवेश करना चाहिए? इसका सटीक एनलिसिस मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने किया है.
Senco Gold and Diamonds IPO
- आज से 6 जुलाई तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 301-317 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 47 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14899 रुपए
Anil Singhvi on Senco Gold IPO
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Senco Gold IPO में लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसा लगाएं. उन्होंने IPO से जुड़ी पॉजिटिव ट्रिगर्स के बारे में बताते हुए कहा कि प्रोमोटर्स और PE निवेशकों का बैकग्राउंड मजबूत है. ग्रोथ ट्रेंड भी अच्छी है. कंपनी की फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी प्रभावित करती हैं. साथ ही वैल्युएशन भी आकर्षक है.
मार्केट गुरु ने निगेटिव बातों में बताया कि गोल्ड और डायमंड का कारोबार काफी कंपीटिशन वाला है. पूर्वोत्तर भारत में भारी निर्माण कार्य हो रहा है. साथ ही पिछले 2 सालों में कंपनी का कर्ज 530 करोड़ रुपए से बढ़कर 1177 करोड़ रुपए हो गया है.
Senco Gold Business
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Senco Gold का देशभर में ज्वैलरी का रिटेल कारोबार है. कंपनी 50 से ज्यादा सालों से ज्वैलरी इंडस्ट्री में सक्रिय है. स्टोर्स की संख्या और रिटेलर्स के हिसाब से पूर्वी भारत में सबसे बड़े ऑर्गनाइज्ड ज्वैलरी रिटेलर हैं. कंपनी सोने और हीरे से बनी ज्वैलरी और चांदी, प्लैटिनम और कीमती पत्थरों और अन्य मेटल से बनी ज्वैलरी बेचती है. इसकी मौजूदगी देशभर के 13 राज्यों और 96 शहरों में है.
DRHP फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के 63% शोरूम पश्चिम बंगाल में हैं. मार्च, 2023 तक कंपनी के पास 136 शोरूम रहे, जिसके 61 फ्रेंचाइजी शोरूम शामिल हैं. बता दें कि ओमनी चैनल प्लेटफॉर्म - वेबसाइट और MySenco ऐप और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस पर भी मौजूद
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:07 AM IST