Sai Silks IPO में पैसा लगाएं या नहीं? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी सटीक राय, कहा- Avoid करें
साई सिल्क्स की मौजूदगी दक्षिण भारत में है. लेकिन उत्तर भारत में विस्तार काफी चुनौतीपूर्ण है. प्रोमोटर्स की 31 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है. अच्छी बात यह है कि कंपनी की मौजूदगी दक्षिण भारत में मजबूत है.
Sai Silks IPO: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर Sai Silks का IPO खुला है. दूसरे दिन तक पब्लिक इश्यू केवल 11 फीसदी ही भर पाया है. इससे पहले फरवरी, 2013 में भी कंपनी ने IPO लॉन्च किया था, लेकिन पूरा सब्सक्राइब नहीं होने की वजह से फेल हो गया था. साई सिल्क्स IPO के जरिए 1201 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. इश्यू में बोली लगाने की आखिरी तारीख 22 सितंबर है.
SSKL IPO पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी ने 10 साल पहले भी IPO लाने की कोशिश की थी. तब भी यह पूरा नहीं भरा था. उन्होंने कहा कि निवेशकों को IPO Avoid करने की सलाह है. क्योंकि कंपनी जिस कारोबार में है वो बहुत ही कंपिटिटिव है. साथ ही साड़ी इंडस्ट्री में ही डीग्रोथ है. यानी इस इंडस्ट्री की घटती ग्रोथ को लेकर चिंता है.
साई सिल्क्स की मौजूदगी दक्षिण भारत में है. लेकिन उत्तर भारत में विस्तार काफी चुनौतीपूर्ण है. प्रोमोटर्स की 31 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी है. अच्छी बात यह है कि कंपनी की मौजूदगी दक्षिण भारत में मजबूत है. वैल्युएशन ठीकठाक भी है.
Sai Silks IPO
- 20 से 22 सितंबर तक
- प्राइस बैंड : 210-222 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 1201 करोड़ रुपए
- OFS : 601 करोड़
- फ्रेश इश्यू : 600 करोड़
एंकर निवेशकों से जुटाए 360 करोड़
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Sai Silks ने एंकर बुक के जरिये 360 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इसमें SBI Multicap Fund 19.43%, ICICI Pru 13.88%, Kotak Small Cap 5.55%, Aditya Birla sun life 5.55%, HSBC Consumption fund 5.55% आदि जैसे नाम शामिल हैं. IPO में कंपनी के प्रोमोटर्स 23 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे.
Sai Silks का कारोबार
कंपनी की शुरुआत 2005 में पार्टनरशिप में हुई. फिर 2008 में प्राइवेट लिमिटेड में बदल गई. साई सिल्क ने पहला स्टोर तेलंगाना के हैदराबाद में Kalamandir नाम से खोला. इस समय कुल स्टोर्स की संख्या 54 है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:40 PM IST