IPO में पैसा लगाने का मौका! इन 2 कंपनियों के इश्यू खुला, निवेश से पहले जान लें डीटेल्स
IPO News: प्राइमरी मार्केट में धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं. इस कड़ी में 20 सितंबर को 2 कंपनियों के IPO खुल गए हैं.
IPO News: प्राइमरी मार्केट में धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं. इस कड़ी में 20 सितंबर को 2 कंपनियों के IPO खुल गए हैं. इसमें Sai Silks और Signature Global India के इश्यू शामिल हैं. इसके अलावा YATRA ONLINE IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है, जोकि अब तक 31 फीसदी तक भरा.
Sai Silks IPO
- आज से 22 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 210-222 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 1201 करोड़ रुपए (OFS : 601 cr, फ्रेश इश्यू : 600 cr)
एंकर निवेशकों से जुटाए 360 करोड़
Sai Silks ने एंकर बुक के जरिये 360 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इसमें SBI Multicap Fund 19.43%, ICICI Pru 13.88%, Kotak Small Cap 5.55%, Aditya Birla sun life 5.55%, HSBC Consumption fund 5.55% आदि जैसे नाम शामिल हैं. IPO में कंपनी के प्रोमोटर्स 23 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे.
Sai Silks का कारोबार
कंपनी की शुरुआत 2005 में पार्टनरशिप में हुई. फिर 2008 में प्राइवेट लिमिटेड में बदल गई. साई सिल्क ने पहला स्टोर तेलंगाना के हैदराबाद में Kalamandir नाम से खोला. इस समय कुल स्टोर्स की संख्या 54 है.
Signature Global India IPO
- आज से 22 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 366-385
- इश्यू साइज :730 करोड़ (OFS : 127cr , Fresh Issue:603 cr)
- कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 318 cr जुटाए
YATRA ONLINE IPO में निवेश का आखिरी मौका
- Total 0.31x
- Retail 1.34x
- NII 0.09x
- QIB 0.06x
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:41 AM IST