RK Swamy IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? ऐसे फटाफट करें चेक
RK Swamy IPO Allotment Status: R K Swamy साल 1973 में बनी, जोकि देश के दिग्गज इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस ग्रुप में से एक है. कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डाटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विस के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन मुहैया कराती है.
R K Swamy के IPO से निवेशकों को जबरदस्त रिस्पांस मिला. इश्यू अंतिम दिन करीब 26 गुना भरकर बंद हुआ है. करीब 50 साल पुरानी कंपनी IPO के जरिए 423.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. निवेशकों को हर लॉट में 50 शेयर मिलेंगे. 7 मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट है. फिर 12 मार्च को लिस्ट होगा.
R K Swamy IPO: How to Check Allotment Status
Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें
Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ पर जाएं और‘Equity’ पर क्लिक करें
Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘R K Swamy’ चुने
Step 4: अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
Step 5:'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें
R K Swamy IPO पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने R K Swamy IPO पर सटीक स्ट्रैटेजी दी है. निवेशकों को इस इश्यू में लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की राय दी. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स प्रोफेशनल मैनेजमेंट के साथ अनुभवी भी हैं. डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन में विस्तार की भी क्षमता है. कंपनी आकर्षक वैल्युएशंस पर है. हालांकि, कंपनी को तेजी से बदलते टेक्नोलॉजी के अपनाने की जरूरी है. साथ ही एंट्री बैरियर कम होने से कंपिटीशन बहुत ज्यादा है.
R K Swamy IPO: जरूरी बातें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
4 से 6 मार्च तक खुला
इश्यू प्राइस: 288 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 423.56 करोड़ रुपए
लिस्टिंग डेट: 12 मार्च
R K Swamy का कारोबार क्या है?
R K Swamy साल 1973 में बनी, जोकि देश के दिग्गज इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस ग्रुप में से एक है. कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डाटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विस के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन मुहैया कराती है. ड्राफ्ट के मुताबिक कंपनी का बड़ा फोकस BFSI, ऑटोमोटिव, FMCG और कंज्यूमर रिटेल इंडस्ट्री पर है. इसके क्लाइंट लिस्ट में में Dr Reddy’s, HPCL, M&M, ONGC, Ultratech, Shriram Finance, ABSL AMC, Havells जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
10:24 AM IST