तेजी वाले बाजार में RK Swamy के IPO ने दिया झटका, डिस्काउंट पर हुई लिस्टिंग, जानें अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
NSE पर शेयर 250 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 288 रुपए था. इश्यू अंतिम दिन करीब 26 गुना भरकर बंद हुआ था. करीब 50 साल पुरानी कंपनी ने 423 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया.
R K Swamy के IPO की आज (12 मार्च) को लिस्टिंग हुई. शेयर BSE और NSE पर लिस्ट हुआ लेकिन ये डिस्काउंट पर. ऐसे में निवेशकों को झटका लगा है. शेयर BSE पर 12.50% के डिस्काउंट पर 252 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 250 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 288 रुपए था. इश्यू अंतिम दिन करीब 26 गुना भरकर बंद हुआ था. करीब 50 साल पुरानी कंपनी ने 423 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया.
R K Swamy शेयर पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने R K Swamy IPO की लिस्टिंग पर सटीक स्ट्रैटेजी दी है. इश्यू पर निवेशकों को लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. लिस्टिंग पर उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म निवेशक 280 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि R K Swamy के प्रोमोटर्स प्रोफेशनल मैनेजमेंट के साथ अनुभवी भी हैं. डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन में विस्तार की भी क्षमता है. कंपनी आकर्षक वैल्युएशंस पर है. हालांकि, कंपनी को तेजी से बदलते टेक्नोलॉजी के अपनाने की जरूरी है. साथ ही एंट्री बैरियर कम होने से कंपिटीशन बहुत ज्यादा है.
R K Swamy IPO: जरूरी बातें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
4 से 6 मार्च तक खुला
इश्यू प्राइस: 288 रुपए प्रति शेयर
इश्यू साइज: 423.56 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 50 शेयर
R K Swamy का कारोबार क्या है?
R K Swamy साल 1973 में बनी, जोकि देश के दिग्गज इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस ग्रुप में से एक है. कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डाटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विस के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन मुहैया कराती है. ड्राफ्ट के मुताबिक कंपनी का बड़ा फोकस BFSI, ऑटोमोटिव, FMCG और कंज्यूमर रिटेल इंडस्ट्री पर है. इसके क्लाइंट लिस्ट में में Dr Reddy’s, HPCL, M&M, ONGC, Ultratech, Shriram Finance, ABSL AMC, Havells जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
10:00 AM IST