Nova AgriTech IPO की लिस्टिंग पर हुई धनवर्षा, हर लॉट पर ₹5475 का प्रॉफिट, चेक करें स्टॉक प्राइस
Nova AgriTech IPO Listing: शेयर NSE पर 55 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. BSE पर 56 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 41 रुपए रहा.
Nova AgriTech IPO Listing: एग्री सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक इश्यू की धमाकेदार लिस्टिंग हुई. शेयर NSE पर 55 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. BSE पर 56 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 41 रुपए रहा. इससे पहले IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. अंतिम दिन 113 गुना भरकर बंद हुआ. कंपनी ने 143.81 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था, जोकि 23 से 25 जनवरी तक खुला था.
Nova AgriTech IPO Listing Profit
- इश्यू प्राइस: 41 रुपए प्रति शेयर
- BSE पर लिस्टिंग: 56 रुपए प्रति शेयर
- प्रति शेयर मुनाफा: 15 रुपए
- लॉट साइज: 365 शेयर
- हर लॉट पर प्रॉफिट: 5475 रुपए
Nova AgriTech IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 81.13
NII 233.03
रिटेल 80.20
कुल 113.21
Nova AgriTech का कारोबार
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
नोवा एग्रीटेक किसानों के लिए अच्छी फसल में मदद के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी है, जोकि हैदराबाद बेस्ड है. कंपनी का फोकस मिट्टी की हेल्थ, प्लांट न्युट्रिशियन और फसल सुरक्षा पर है.
Nova AgriTech IPO: जरूरी डीटेल्स
23 से 25 जनवरी तक खुला
इश्यू प्राइस: 41 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 365 शेयर
इश्यू साइज: 143 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 113 गुना
11:20 AM IST