Mukka Proteins IPO खुला, प्राइस बैंड 26-28 रुपए, हर लॉट में मिलेगा 535 शेयर
Mukka Proteins IPO: निवेशकों को हर लॉट में 535 शेयर मिलेंगे. दोनों एक्सचेंज पर Mukka Proteins का शेयर 7 मार्च को लिस्ट होगा.
Mukka Proteins IPO: फिश प्रोटीन बनाने वाली कंपनी का पब्लिक इश्यू 29 फरवरी से खुल गया है. कंपनी की योजना 224 करोड़ रुपए जुटाने की है. इसके लिए प्राइस बैंड 26 से 28 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है. यानी निवेशकों को हर लॉट में 535 शेयर मिलेंगे. दोनों एक्सचेंज पर Mukka Proteins का शेयर 7 मार्च को लिस्ट होगा.
Mukka Proteins IPO Details
- 29 फरवरी से 4 मार्च तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 26-28 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज: 224 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 535 शेयर
- लिस्टिंग: 7 मार्च, 2024
Mukka Proteins का बिजनेस
Mukka Proteins का कारोबार फिश प्रोटीन बनाने का है. इसके तहत फिश मील, फिश ऑयल समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती और सप्लाई करती है. इसके अलावा पेट फूड और पॉलिट्री फीड के कारोबार भी करती है. कंपनी के उत्पाद भारत के बाहर 10 देशों में होता है. इन देशों में बहरीन, चीली, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस, चान, सऊदी अरब, साउथ कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम शामिल हैं.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Feb 29, 2024
11:45 AM IST
11:45 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़