IPO Alert: लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास जमा किए पेपर, जुटाएगी 500 करोड़ रुपये
Western Carriers IPO Update: सेबी के पास जमा कराए गए DRHP के मुताबिक, आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने के अलावा प्रमोटर राजेंद्र सेठिया की ओर से 93.29 लाख तक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश करने का प्रस्ताव है.
कंपनी के पास 1100 से ज्यादा ग्राहकों का कस्टमर बेस. (File Photo)
कंपनी के पास 1100 से ज्यादा ग्राहकों का कस्टमर बेस. (File Photo)
Western Carriers IPO Update: लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (Western Carriers) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा किए हैं. सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक, आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने के अलावा प्रमोटर राजेंद्र सेठिया की ओर से 93.29 लाख तक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश करने का प्रस्ताव है. वर्तमान में, राजेंद्र सेठिया की कंपनी में 99.99% हिस्सेदारी है.
कंपनी आईपीओ के पहले 100 करोड़ रुपये तक का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है. ऐसा होने पर इश्यू में शामिल फ्रेश शेयरों की संख्या कम हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 2.50 लाख में शुरू करें हर महीने 1 लाख रुपये कमाई वाला ये बिजनेस, खूब है डिमांड
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कोलकाता स्थित इस कंपनी ने आईपीओ के जरिए जुटाई जाने वाली राशि से 200 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने, 186 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय जरूरतों को पूरा करने का प्रस्ताव रखा है. 31 दिसंबर, 2022 तक कंपनी के पास 400 से अधिक GPS-एनेबल्ड हैवी कमर्शियल व्हीकल, 13 लाइट कमर्शियल व्हीकल, 400 से अधिक शिपिंग कंटेनर और 27 रीच स्टेकर थे. जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल इश्यू के लीड मैनेजर हैं.
1100 से ज्यादा ग्राहकों का कस्टमर बेस
31 दिसंबर, 2022 तक वेस्टर्न कैरियर्स के पास धातु और खनन, एफएमसीजी, फार्मास्यूटिकल्स, निर्माण सामग्री, रसायन, तेल और गैस, उपयोगिताओं और अन्य जैसे कपड़ा, बिजली सहित अलग-अलग सेक्टर्स में फैले 1100 से अधिक ग्राहकों का एक मजबूत कस्टमर बेस था. कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, वेदांता, बाल्को, जेएसडब्ल्यू, एचयूएल, कोका-कोला इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सिप्ला, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स, एमसीपीआई, गुजरात हेवी केमिकल्स, बीसीपीएल और डीएचएल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: ₹5000 में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने करें तगड़ी कमाई
कंपनी का मुनाफा
दिसंबर 2022 को समाप्त 9 महीनों में कंपनी ने 1,206.90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि नेट प्रॉफिट 55.09 करोड़ रुपये रहा. FY22 के लिए इसने एक साल पहले 1,110.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,470.88 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. वित्त वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 44.53 करोड़ रुपये के मुकाबले 61.13 करोड़ रुपये रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:08 PM IST