Jyoti CNC Automation IPO पहले दिन ढाई गुना भरा, पैसा लगाएं या नहीं? अनिल सिंघवी ने दी सटीक सलाह, जानें डीटेल्स
Jyoti CNC Automation IPO: मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन के मैन्युफैक्चरर Jyoti CNC Automation का IPO 9 जनवरी से खुला है. कंपनी इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपए जुटाएगी.
Jyoti CNC Automation IPO
Jyoti CNC Automation IPO
Jyoti CNC Automation IPO: नए साल का पहला IPO आज से खुल गया है. मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन के मैन्युफैक्चरर Jyoti CNC Automation का IPO 9 जनवरी से खुला. कंपनी इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसके लिए 315-331 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है. पहले दिन तक इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो चुका है, जो कि 2.5 गुना भरा. रिटेल निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा, IPO 11 जनवरी को बंद हो जाएगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इश्यू पर सटीक राय दी है.
Jyoti CNC Automation IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
कुल 2.5x
QIB 0.02x
NII 3.63x
रिटेल 8.25x
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि सिर्फ ज्यादा रिस्क लेने वाले इनवेस्टर्स ही IPO में पैसे लगाएं. क्योंकि कंपनी लगातार 3 सालों से घाटे में है. कंपिटिटर्स के मुकाबले कर्ज काफी ज्यादा है. फ्रेंच सब्सिडियरी के कमजोर प्रदर्शन से फाइनेंशियल पर असर देखने को मिल रहा. वैल्युएशंस भी ठीकठाक हैं. फिलहाल क्षमता विस्तार को लेकर कंपनी की कोई खास योजना नहीं है.
उन्होंने Jyoti CNC Automation से जुड़ी पॉजिटिव बातें भी बताई हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. भारत में तीसरा सबसे बड़ा मार्केट शेयर है. कंपनी के पास 3300 करोड़ रुपए की बड़ी ऑर्डरबुक है. कर्ज घटाने की योजना है. मजबूत ग्रोथ आउटलुक भी है.
✨📌आज से खुलेगा Jyoti CNC Automation का IPO, प्राइस बैंड : ₹315-331 प्रति शेयर
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 9, 2024
Jyoti CNC Automation में क्या है खास?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या नहीं?
जानिए @AnilSinghvi_ की राय...#IPOAlert #JyotiCNCAutomationIPO #StockMarket #AnilSinghvi pic.twitter.com/xfavxPiCUI
Jyoti CNC Automation IPO
- 9 से 11 जनवरी तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: ₹315-331
- लॉट साइज: 45 शेयर
- इश्यू साइज: 1000 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14895 रुपए
Jyoti CNC Automation IPO: मैनेजमेंट से चर्चा
ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में Jyoti CNC Automation के चेयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्टर पराक्रमसिंह जडेजा ने कहा कि कंपनी मेटल कटाई मशीन बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स वहां काम आती है जहां मैन्युफैक्चरिंग कंपोनेंट्स बनते है. कंपनी के प्लांट्स गुजरात के राजकोट और फ्रांस में हैं. उन्होंने कहा कि IPO से जुटाई गई 1000 करोड़ रुपए की रकम में से 475 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज को घटाने के लिए किया जाएगा. अन्य 360 करोड़ रुपए को लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल और बाकि को रिजर्व रखेंगे.
आगे बेहतर मार्जिन की उम्मीद
मैनेजमेंट ने बताया कि Jyoti CNC Automation की आर्डर बुक जबरदस्त है. फिलहाल कंपनी अभी 50% की कैपेसिटी पर चल रही. पराक्रमसिंह जडेजा ने कहा कि एयरोस्पेस और डिफेंस से मार्जिन्स बेहतर रहते हैं. कंपनी के आगे मार्जिन्स बढ़ने की उम्मीद है.
Jyoti CNC Automation का कारोबार
Jyoti CNC Automation मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन के मैन्युफैक्चरर है. कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस, ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स, जनरल इंजीनियरिंग, EMS, डाई और मोल्ड जैसी इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है. कंपनी FY23 में करीब 10% मार्केट शेयर के साथ देश में तीसरे नंबर पर मौजूद रही. इससे पहले साल 2022 में 0.4% मार्केट शेयर के साथ दुनिया में 12वें नंबर पर रही थी.
08:21 AM IST