Chemical Stocks में तेजी की चमक! 14% चढ़ गए ये 2 शेयर, क्या रही वजह
Chemical Stocks: गुरुवार को केमिकल शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. इंडस्ट्री की कई कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. खासकर, SRF Ltd, Navin Fluorine के शेयर 14% की बढ़त दिखा रहे थे. इसके पीछे आई एक खबर रही.
Chemical Stocks: शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को केमिकल शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. इंडस्ट्री की कई कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. खासकर, SRF Ltd, Navin Fluorine के शेयर 14% की बढ़त दिखा रहे थे. इसके पीछे आई एक खबर रही. तेजी के पीछे मुख्य वजह है ग्लोबल स्तर पर रेफ्रिजरेंट गैस की कीमतों में बढ़ोतरी. SRF Ltd का शेयर 14% चढ़कर 2697 के हाई पर गया था. वहीं, Navin Fluorine का शेयर पिछले क्लोजिंग भाव 3489 के मुकाबले 3974 का इंट्राडे हाई बनाया था.
रेफ्रिजरेंट गैस की कीमतों में उछाल क्यों?
रेफ्रिजरेंट गैसों जैसे R32 और R125 की आपूर्ति में कमी देखी जा रही है. सप्लाई में कमी ने HVAC इंडस्ट्री (Heating, Ventilation, and Air Conditioning) की चिंताएं बढ़ा दी हैं, जिससे कीमतों में तेज उछाल हुआ है.
SRF और Navin Fluorine को सबसे ज्यादा फायदा
SRF के पास R32 गैस की 29,000-30,000 टन और R125 की 7,000 टन की उत्पादन क्षमता है. ग्लोबल कीमतों में बढ़ोतरी के कारण SRF को बड़ा फायदा होने की संभावना है. Navin Fluorine के पास R32 की 4,500 टन की क्षमता है. कंपनी फरवरी 2025 तक अपनी क्षमता को और बढ़ाएगी, जिससे इसके मुनाफे में और इजाफा हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज फर्म Equirus ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि SRF R32 गैस की कीमतों में $1/kg की बढ़ोतरी से कंपनी का EBITDA ₹260 करोड़ तक बढ़ सकता है. R125 गैस की कीमतों में $1/kg की बढ़ोतरी से EBITDA में ₹60 करोड़ का इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं, Navin Fluorine R32 गैस की कीमतों में $1/kg की बढ़ोतरी से EBITDA ₹77 करोड़ तक बढ़ने की संभावना है.
HVAC इंडस्ट्री पर असर
रेफ्रिजरेंट गैसों की कीमतों में बढ़ोतरी से HVAC इंडस्ट्री के लिए लागत बढ़ सकती है, लेकिन SRF और Navin Fluorine जैसी कंपनियों के लिए यह बड़ा अवसर है. इनकी मजबूत उत्पादन क्षमता और बढ़ती मांग से इन कंपनियों को मुनाफा होने की उम्मीद है. रेफ्रिजरेंट गैस की बढ़ती कीमतों के कारण SRF और Navin Fluorine जैसी कंपनियों को बड़े लाभ की संभावना है. निवेशक इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं, क्योंकि इनकी ग्रोथ आउटलुक मजबूत दिख रही है.
01:48 PM IST