Jyoti CNC Automation IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? फटाफट करें चेक
Jyoti CNC Automation IPO Allotment Status: कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस, ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स, जनरल इंजीनियरिंग, EMS, डाई और मोल्ड जैसी इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है.
Jyoti CNC Automation IPO Allotment Status: मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन के मैन्युफैक्चरर Jyoti CNC Automation का IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला. इश्यू अंतिम दिन 40.49 गुना भरकर बंद हुआ है. 9 जनवरी सो 11 जनवरी तक खुले IPO के जरिए कंपनी 1000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. शेयर 16 जनवरी को एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाएगा. इसका (Jyoti CNC Automation IPO Allotment Date) अलॉटमेंट 12 जनवरी को होगा.
Jyoti CNC Automation IPO Allotment Status on BSE: Step-by-step guide
Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें
Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ जाएं, ‘Equity’ सलेक्ट करें
Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Jyoti CNC Automation’ चुने
Step 4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
Step 5: फिर 'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें
Jyoti CNC Automation IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 46.37
NII 38.33
रिटेल 27.50
कुल 40.49
फंड का कहां होगा इस्तेमाल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में Jyoti CNC Automation के चेयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्टर पराक्रमसिंह जडेजा ने कहा कि कंपनी मेटल कटाई मशीन बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स वहां काम आती है जहां मैन्युफैक्चरिंग कंपोनेंट्स बनते है. कंपनी के प्लांट्स गुजरात के राजकोट और फ्रांस में हैं. उन्होंने कहा कि IPO से जुटाई गई 1000 करोड़ रुपए की रकम में से 475 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्ज को घटाने के लिए किया जाएगा. अन्य 360 करोड़ रुपए को लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल और बाकि को रिजर्व रखेंगे.
Jyoti CNC Automation IPO
- 9 से 11 जनवरी तक खुला
- इश्यू प्राइस: ₹331
- लॉट साइज: 45 शेयर
- इश्यू साइज: 1000 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 40.49 गुना
Jyoti CNC Automation का बिजनेस
Jyoti CNC Automation मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन के मैन्युफैक्चरर है. कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस, ऑटो और ऑटो कंपोनेंट्स, जनरल इंजीनियरिंग, EMS, डाई और मोल्ड जैसी इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है. कंपनी FY23 में करीब 10% मार्केट शेयर के साथ देश में तीसरे नंबर पर मौजूद रही. इससे पहले साल 2022 में 0.4% मार्केट शेयर के साथ दुनिया में 12वें नंबर पर रही थी.
10:09 AM IST