Jupitar Lifeline IPO में पैसा लगाएं या नहीं? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी सटीक राय
Jupitar Lifeline IPO: प्राइमरी मार्केट में जोरदार हलचल है. लगातार IPO खुल रहे. इस कड़ी में बुधवार (6 सितंबर) को भी एक और पब्लिक इश्यू खुल गया है. IPO 6 सितंबर से खुल गया है.
Jupitar Lifeline IPO: प्राइमरी मार्केट में जोरदार हलचल है. लगातार IPO खुल रहे. इस कड़ी में बुधवार (6 सितंबर) को भी एक और पब्लिक इश्यू खुल गया है. IPO 6 सितंबर से खुल गया है., जोकि 8 सितंबर को बंद हो जाएगा. इसके लिए प्राइस 695 से 735 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. इस लिहाज से निवेशकों को एक लॉट में 20 शेयर मिलेंगे. कंपनी IPO के जरिए 869.08 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
Jupitar Lifeline IPO
- IPO: 6-8 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 695 से 735 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 20 शेयर
- इश्यू साइज: 869.08 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14,700 रुपए
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Jupitar Lifeline IPO पर बुलिश राय दी है. उन्होंने कहा कि IPO में अच्छी लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. फाइनेंशियल रिकॉर्ड भी बेहतर है. सभी हॉस्पिटल्स खुद की जमीन पर बने हैं. IPO के बाद कंपनी डेट फ्री हो जाएगी. साथ ही नए हॉस्पिटल के आने से आगे और ग्रोथ की संभावना है.
अनिल सिंघवी ने कहा कि हॉस्पिटल में प्रति बेड आय में सुधार की संभावना काफी कम है. इंडस्ट्री के मुकाबले ऑक्युपेंसी लेवल भी कम है. कंपनी की निर्भरता ठाणे के हॉस्पिटल पर ज्यादा है, जोकि निगेटिव है. वैल्युएशन की बात करें तो ठीकठाक ही है.
#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 6, 2023
Jupiter Lifeline IPO : इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव क्या?
लिस्टिंग के बाद लॉन्ग टर्म निवेशक क्या करें?
#AnilSinghvi से IPO का पूरा SCANNING देखें यहां 👇📷@AnilSinghvi_ #IPONews #JupiterLifeline #JupiterIPO pic.twitter.com/9LO0Zvukz7
IPO में एंकर निवेशकों का निवेश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Jupitar Lifeline IPO 6 सितंबर से खुल गया है. इश्यू साइज 869 करोड़ रुपए का है, जिसमें फ्रेश इश्यू के तहत 542 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है. साथ ही ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 327 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे. इससे पहले कंपनी ने एंकर बुक के जरिये 260.7 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. इसमें Govt of Singapore (4.6%), Abhu Dhabi Investments (4.6%), HSBC Global Investment Funds (4.6%) Goldman Sachs Funds (4.6%) जैसे नाम शामिल हैं.
Jupitar Lifeline का कारोबार
Jupitar Lifeline के कारोबार देश के पश्चिमी क्षेत्रों में है. Jupiter ब्रांड्स से कंपनी के थाणे, इंदौर और पुणे में 3 हॉस्पिटल हैं. इसके तहत कुल 1194 बेड की क्षमता है. इसके अलावा कंपनी महाराष्ट्र के डोंबीवली में मल्टीस्पेश्यालिटी डेवलप किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:46 AM IST