Vishal Mega Mart IPO: 11 दिसंबर से खुल रहा यह मेगा आईपीओ, जानें पूरी डीटेल
Vishal Mega Mart IPO अगले हफ्ते 11 दिसंबर को खुल रहा है. यह मेगा IPO 8000 करोड़ रुपए का होगा. फिलहाल इश्यू प्राइस तय नहीं किया गया है.
Vishal Mega Mart IPO Details.
Vishal Mega Mart IPO Details.
Vishal Mega Mart IPO: सुपर मार्केट चेन चलाने वाली कंपनी विशाल मेगा मार्ट आईपीओ लेकर आ रही है. यह आईपीओ 8000 करोड़ रुपए का होगा. जानकारी के मुताबिक, यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11-13 दिसंबर के बीच खुलेगा. 10 दिसंबर को एंकर निवेशक बोली लगा पाएंगे. फिलहाल प्राइस बैंड को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है. बता दें कि 7 कंपनियों ने अगस्त और सितंबर के दौरान अपने ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) सेबी के पास दाखिल किए थे और 26-29 नवंबर को नियामक से मंजूरी प्राप्त कर ली है.
Vishal Mega Mart IPO पूरी तरह OFS होगा
Vishal Mega Mart IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा. अपडेटेड DRHP के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर Samayat Services LLP अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. वर्तमान में उनके पास कंपनी की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस आईपीओ में कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा. ऐसे में आईपीओ की रकम पूरी तरह प्रमोटर के पास जाएगी. कंपनी के ग्रोथ को लेकर इसका इस्तेमाल नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टैनली इंडिया को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स चुना गया है.
पूरे देश में 626 स्टोर्स हैं
विशाल मेगा मार्ट के 30 जून 2024 तक पूरे भारत में 626 एक्टिव स्टोर थे. साथ ही इसकी एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट है. रेडसीर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में रीटेल मार्केट का साइज 2023 में 68-72 लाख करोड़ रुपए का था जो 2028 तक 104-112 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच जाने की उम्मीद है. इस सेगमेंट का ग्रोथ 9% रहने की उम्मीद है.
03:46 PM IST