IPO News: इन 2 कंपनियों के आईपीओ को मिली SEBI से मंजूरी, ₹1125 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी
IPO Latest News: इन कंपनियों के नाम हैं फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड और लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड. इन दोनों कंपनियों के IPO को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है.
IPO Latest News: प्राइमरी मार्केट के जरिए खुद को शेयर बाजार में लिस्ट कराने के लिए कई कंपनियां आईपीओ लेकर आती हैं. इस साल सितंबर महीने में अभी तक 14 कंपनियां ऐसी हैं, जो अपना आईपीओ (Initial Public Offering) लेकर आई हैं. इन आईपीओ का इश्यू साइज़ 15140 करोड़ रुपए तक बताया जा रहा है. अब इसी सिलसिले में 2 कंपनियां और हैं, जो प्राइमरी मार्केट के जरिए शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं. इन कंपनियों के नाम हैं फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड और लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड. इन दोनों कंपनियों के IPO को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से मंजूरी मिल गई है.
SEBI से मिली मंजूरी
बता दें कि इन दोनों कंपनियों ने ही सेबी में DRHP फाइल किया था और अब दोनों ही कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी मिल गई है. दोनों कंपनियों ने मई और जून के बीच सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे. इन्हें 15 से 22 सितंबर के बीच नियामक से ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया है. सेबी की ओर से यह जानकारी दी गई है.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का इश्यू साइज
किसी भी कंपनी को सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है. दस्तावेजों के अनुसार, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में 625 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और निवेशक 1.7 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे.
वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ का इश्यू साइज़
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
बैंक आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपने टियर-एक पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए करेगा. वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक राजेंद्र सेतिया 93.29 लाख शेयर बिक्री (ओएफएस) के लिए रखेंगे.
कोलकाता की कंपनी ने कहा है कि वह आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत खर्च की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी. दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:20 PM IST