IPO Listing Today: Platinum Ind और Exicom Tele-Systems की धमाकेदार लिस्टिंग, चेक करें शेयर भाव
IPO Listing: Platinum Ind और Exicom Tele-Systems के शेयर एक्सचेंज पर प्रीमियम पर लिस्ट हुई. BSE पर Exicom Tele-Systems का शेयर 264 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है.
IPO Listing: शेयर बाजार में मंगलवार को 2 नए स्टॉक की एंट्री हुई. Platinum Ind और Exicom Tele-Systems के शेयर एक्सचेंज पर प्रीमियम पर लिस्ट हुई. BSE पर Exicom Tele-Systems का शेयर 264 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. ये 122 रुपए के मुकाबले 85.92% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. Platinum Industries का शेयर 33.33% के प्रीमियम पर 228 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 171 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है.
IPO Listing Today
- Platinum Industries IPO Listing, इश्यू प्राइस ₹171
BSE पर 33.33% प्रीमियम के साथ ₹228 पर लिस्ट
NSE पर 31.58% प्रीमियम के साथ ₹225 पर लिस्ट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
- Exicom Tele-Systems IPO Listing, इश्यू प्राइस ₹142
BSE पर 85.92% प्रीमियम के साथ ₹264 पर लिस्ट
NSE पर 86.62% प्रीमियम के साथ ₹265 पर लिस्ट
Platinum Industries IPO: जरूरी डीटेल्स
27 से 29 फरवरी तक खुला
इश्यू प्राइस: 171 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 87 शेयर
इश्यू साइज: 235.32 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 98.99 गुना
Platinum Industries: क्या करती है कंपनी?
Platinum Industries की शुरुआत साल 2016 के अगस्त महीने में हुई. यह मुख्य रूप से स्टेब्लाइजर्स का उत्पादन करती है. बिक्री के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी PVC स्टेबलाइजर कंपनी है. कंपनी की सालाना क्षमता 36,000 टन है.
Platinum Industries के प्रोडक्ट्स PVC पाइप, PVC प्रोफाइल, PVC फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल्स और केबल्स, SPC फ्लोर टाइल्स, सख्त PVC फोम बोर्ड और पैकेटिंग मैटेरियल में इस्तेमाल होता है. महाराष्ट्र के पालघर में कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कृष्णा दुष्यंत राणा और पारुल कृष्णा राणा कंपनी के प्रोमोटर्स हैं.
Exicom Tele-Systems IPO: जरूरी बातें
27 फरवरी से 29 फरवरी तक खुला
इश्यू प्राइस: 142 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 100 शेयर
इश्यू साइज: 429 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 133.56 गुना
Exicom Tele-Systems का कारोबार
एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स की शुरुआत 1994 में हुई. कंपनी इलेट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग, पावर सिस्टम और अन्य सॉल्युशंस में स्पेश्लाइज्ड बिजनेस करती है. EV चार्जिंग सेगमेंट में 60 फीसदी मार्केट शेयर है.
10:20 AM IST