IPO Alert: बैंक खाते में जमा रखिए पैसे, सोमवार को मिलेगा इस कंपनी के आईपीओ में कमाई का मौका, जानिए सभी जरूरी बातें
KFin Technologies IPO: कंपनी के प्रमोटरों ने KFin Technologies IPO का प्राइस बैंड ₹347 से ₹366 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. KFin Technologies के प्रमोटरों का लक्ष्य आईपीओ से ₹1,500 करोड़ जुटाने का है.
KFin Technologies के प्रमोटरों का लक्ष्य आईपीओ से ₹1,500 करोड़ जुटाने का है. (File Photo)
KFin Technologies के प्रमोटरों का लक्ष्य आईपीओ से ₹1,500 करोड़ जुटाने का है. (File Photo)
KFin Technologies IPO: KFin Technologies IPO: टेक्नोलॉजी-ड्राइवन फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म KFin Technologies Ltd का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सोमवार यानी 19 दिसंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह 21 दिसंबर 2022 तक बोली लगाने वालों के लिए खुला रहेगा. कंपनी के प्रमोटरों ने KFin Technologies IPO का प्राइस बैंड ₹347 से ₹366 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.
लॉट साइज
KFin Technologies के प्रमोटरों का लक्ष्य आईपीओ से ₹1,500 करोड़ जुटाने का है. बोली लगाने वाला लॉट में आवेदन करना होगा और एक लॉट में कंपनी के 40 शेयर होंगे. रिटेल कैटेगरी में बोली लगाने वाला कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है.
ये भी पढ़ें- 12वीं पास इस शख्स ने 60 दिन का कोर्स कर कमा लिए ₹80 लाख, दिनोंदिन बढ़ रही कमाई, आप भी उठा सकते हैं फायदा
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.37%
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
KFin Technologies का अधिकांश स्वामित्व प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर General Atlantic द्वारा प्रबंधित फंडों के पास है. कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के पास KFintech में 9.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे उसने 2021 में अधिग्रहित किया था. कंपनी के इश्यू साइज का 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी 10% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.
कंपनी का बिजनेस
KFintech एक इन्वेस्टर और इश्यूर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो म्यूचुअल फंड, अल्टर्नेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIF), वेल्थ मैनेजर, पेंशन फंड और कॉर्पोरेट इश्यूर्स, एसेट मैनेजर्स के साथ-साथ दक्षिण पूर्व एशिया और हांगकांग में अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों की सर्विस देता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सिर्फ 3.55 लाख में शुरू करें ये धांसू बिजनेस, लाखों में होगी कमाई, आप भी ले सकते हैं आइडिया
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर 29 दिसंबर को शेयर बाजारों में लिस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें- यहां के किसान आधी कीमत पर खरीद सकेंगे मशीनें, सरकार देगी 50% तक सब्सिडी, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:19 PM IST