KFin Technologies Listing: लिस्टिंग के बाद 3% टूटा स्टॉक, अनिल सिंघवी से जानिए निवेशक क्या करें?
KFin Technologies Listing: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा है. निवेश करना है तो लंबी अवधि के लिए करें. शॉर्ट टर्म के निवेशक 350 रुपए का स्टॉपलॉस रखें.
KFin Technologies IPO Listing: के-फिन टेक्नोलॉजी का आईपीओ आज लिस्ट हुआ. 366 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले यह NSE पर 367 रुपए पर लिस्ट हुआ. BSE पर यह 369 रुपए में लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के बाद शेयर पर दबाव है. शुरुआती कारोबार में यह करीब 3 फीसदी तक टूटाट और 353 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. यह कंपनी म्यूचुअल फंड, आईपीओ और अन्य संबंधित फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के लिए यह रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर का काम करती है. इस आईपीओ को 2.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए की लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक को लेकर निवेशकों की क्या रणनीति होनी चाहिए.
लिस्टिंग के बाद बिकवाली का दबाव
लिस्टिंग के बाद स्टॉक पर बिकवाली का दबाव दिख रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की निवेशकों को राय है कि अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश की तैयारी में हैं तो होल्ड कर रखें. अगर नए निवेशक हैं तो गिरावट पर एंट्री लें. अगर कोई शॉर्ट टर्म का इन्वेस्टर है और लिस्टिंग गेन के मकसद से इस आईपीओ में पैसा लगाया था तो उसके लिए 350 रुपए का स्टॉपलॉस होगा.
📌#IPOListing
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
आज KFin टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस ₹366/शेयर
कैसी होगी लिस्टिंग-डिस्काउंट या प्रीमियम पर?
लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स क्या करें? #KFinTechnologies की लिस्टिंग पर @AnilSinghvi_ की राय#KFinTech #StockMarket #IPO
📺👉https://t.co/U21d7bayRv pic.twitter.com/Mw0iOmmpGF
Karvy Group को लेकर नहीं है समस्या
पूर्व में Karvy Group इस कंपनी का प्रमोटर था. बाद में प्रमोटर्स बदले और इसका नाम बदल कर Karvy Fintech यानी KFin हो गया. मार्केट गुरु ने कहा कि निवेशकों के मन में डर था कि कार्वी ग्रुप के पुराने प्रमोटर्स की लाएबिलिटी कंपनी पर आ सकती है. हालांकि, कंपनी के वर्तमान मैनेजमेंट ने इसको लेकर बार-बार सफाई दी है. यही वजह है कि इस आईपीओ को सुस्त रिस्पॉन्स मिला.
कंपनी का बिजनेस मॉडल और ग्रोथ अच्छा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का बिजनेस मॉडल अच्छा है. कंपनी का प्रदर्शन भी अच्छा है. आने वाले समय में इस सेगमेंट के बिजनेस में तेजी की संभावना है और कंपनी का आउटलुक भी पॉजिटिव है. यही वजह है कि लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:31 AM IST