IKIO Lighting की शानदार लिस्टिंग; NSE पर 37% के प्रीमियम पर लिस्ट, अनिल सिंघवी ने कहा- लॉन्ग टर्म के लिए HOLD करें
LED लाइटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर IKIO Lighting के शेयर की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. शेयर NSE पर 392.50 रुपए के प्राइस पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 285 रुपए का था.
LED लाइटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर IKIO Lighting के शेयर की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. शेयर NSE पर 392.50 रुपए के प्राइस पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 285 रुपए का था. यानी निवेशकों को प्रति शेयर लिस्टिंग पर ही 37.70% का तगड़ा प्रॉफिट हुआ. BSE पर शेयर 391 रुपए पर लिस्ट हुआ.इससे पहले निवेशकों ने IPO को हाथोंहाथ लिया था. आखिरी दिन IPO 67.75 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि 607 करोड़ रुपए का IPO 6-8 जून के दौरान खुला था.
लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IKIO लाइटिंग में लॉन्ग टर्म निवेशकों शेयर में बने रहने की सलाह है. शेयर अगर 350 रुपए के भाव के पास या उसके नीचे मिले तो और खरीदने की भी राय है.
फंड इस्तेमाल कहां होगा?
IPO में मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. इसमें कर्ज भुगतान के लिए 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी 212.31 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नोएडा में नए प्लांट बनाने के लिए करेगी. इसके अलावा पूर्ण-स्वामित्व वाली कंपनी IKIO Solutions के सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
IKIO लाइटिंग कंपनी LED लाइटिंग सॉल्युशंस के प्रोडक्शन की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का फोकस डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और LED प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. कंपनी के बनाए सभी प्रोडक्ट्स इसी के ब्रांड के जरिए ग्राहकों तक पहुंचती है.
IKIO लाइटिंग की वित्तीय स्थिति
FY23 में कंपनी की कंसो आय 331.84 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले 213.45 करोड़ रही थी. मुनाफा भी 28.81 करोड़ रुपए से बढ़कर 50.52 करोड़ रुपए हो गया है. दिसंबर, 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक IKIO लाइटिंग पर कुल कर्ज 145.27 करोड़ रुपए का रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:08 AM IST