Honasa Consumer (Mamaearth) IPO में पैसा लगाएं या नहीं? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने की सटीक एनालिसिस
Honasa Consumer (Mamaearth) IPO: डिजिटल फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी Honasa Consumer का पब्लिक इश्यू खुल गया है. निवेशक IPO में 2 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं.
Honasa Consumer (Mamaearth) IPO: डिजिटल फर्स्ट ब्यूटी और पर्सनल केयर कंपनी Honasa Consumer का पब्लिक इश्यू खुल गया है. निवेशक IPO में 2 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए 308 से 324 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है. निवेशकों को एक लॉट में 46 शेयर मिलेंगे. न्यूनतम निवेश 14168 रुपए है, जिस पर एक लॉट शेयर अलॉट होंगे.
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि सिर्फ ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशक लंबी अवधि के लिए पैसे लगाएं. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रोमोटर्स युवा और एनर्जेटिक हैं. ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत हैं. एसेट लाइट मॉडल का है. EV/ Sales बेसिस पर ठीक-ठाक वैल्युशन है.
एंकर बुक में बड़े नाम भी शामिल हैं. लेकिन कंपनी जिस सेगमेंट में है वहां कंपिटिशन ज्यादा है. मैन्युफैक्चरिंग की आउटसोर्सिंग एक जोखिम है. कंपनी एडवर्टाइजमेंट पर ज्यादा खर्च करती है. मार्केट गुरु ने कहा कि अभी भी लगातार मुनाफे में आना बाकी है. 173PE पर वैल्युशंस बहुत महंगा है.
Honasa Consumer IPO
- 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक खुला
- प्राइस बैंड : 308-324 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 46 शेयर
- इश्यू साइज : 1701 करोड़ रुपए
- OFS: 1336 करोड़ रुपए
- फ्रेश इश्यू: 365 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14168 रुपए
एंकर बुक में जुटाए ₹765 करोड़
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर बुक में 49 एंकर निवेशकों से 765 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इसके लिए कंपनी ने 324 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 2.36 करोड़ शेयर जारी किए. एंकर निवेशकों में Smallcap fund, Government pension fund, Abu dhabi Investment authority और Fidelity funds जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
12:52 PM IST