Honasa Share Price: अचानक 20% तक टूट गया Mamaearth कंपनी का शेयर? IPO प्राइस से भी नीचे लुढ़का भाव, आगे क्या?
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Nov 18, 2024 01:24 PM IST
Honasa Share Price: शेयर बाजार की भारी बिकवाली के बीच सोमवार को कई शेयरों की भी तगड़ी पिटाई हुई है. इनमें से पर्सनल केयर ब्रांड Honasa Consumer Ltd के शेयरों पर खास फोकस रहा. कंपनी का शेयर 20% तक नीचे गिरकर लोअर सर्किट पर पहुंच गया और अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर 295 पर आ गया.
1/5
IPO Price से नीचे आया भाव
सबसे बड़ी बात है कि इस गिरावट के साथ Honasa Consumer Share अपने IPO प्राइस के भी नीचे आ गया है. कंपनी अक्टूबर 2023 में अपना आईपीओ लेकर आई थी, जिसमें इसका प्राइस बैंड ₹308 से ₹324 रुपये था. यानि कि अभी शेयर आईपीओ प्राइस से 8% नीचे है. वहीं, शेयर ने इस साल सितंबर में 546 का रिकॉर्ड हाई बनाया था, वहां से ये 45% गिर चुका है. Honasa Consumer Ltd. Mamaearth के अलावा, Derma, Dr. Sheth's, Acqualogica, BBlunt जैसे कई सफल ब्रांड्स चलाता है.
2/5
Honasa का स्टॉक क्यों गिरा?
Honasa Consumer के लिए Q2 Results अच्छे नहीं रहे. कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए अनुमान से कमजोर नतीजे दिए हैं. Bottom line और EBITDA लेवल पर घाटा दर्ज किया है. चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 18.57 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड घाटा हुआ है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 6.9 प्रतिशत घटकर 461.82 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले समान तिमाही में यह 461.82 करोड़ रुपये थी. वहीं, एडवर्टीजमेंट स्पेंड 35% के मुकाबले 39.7% पर रहा.
TRENDING NOW
3/5
Honasa Consumer के सामने चुनौतियां
4/5
Honasa Consumer Share में क्या करें?
कमजोर तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज की ओर से यहां शेयर के टारगेट प्राइस में कटौती की गई है. Goldman Sachs ने Honasa share को BUY से डाउनग्रेड करके Neutral कर दिया है. वहीं, टारगेट प्राइस जहां पहले 570 पर था, वहीं, अब इसे घटाकर 375 पर कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि इन्वेंटरी करेक्शन से आय में बड़ी गिरावट आई है. Mamaearth में मांग सुस्त दिखाई दे रही है. वहीं, Derma skin care ब्रांड की ग्रोथ जारी रहेगी.
5/5