FirstCry के IPO की तारीख हो गई फाइनल, जानिए कब खुलेगा और कितने पैसे जुटाएगी कंपनी
ऑनलाइन ई-वाणिज्य मंच फर्स्टक्राई (FirstCry) की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड 6 अगस्त को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी में है. आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, 3 दिन का ये आईपीओ 8 अगस्त को बंद होगा.
ऑनलाइन ई-वाणिज्य मंच फर्स्टक्राई (FirstCry) की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड 6 अगस्त को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी में है. आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, 3 दिन का ये आईपीओ 8 अगस्त को बंद होगा. एंकर (बड़े) निवेशक पांच अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.
पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के प्रस्तावित निर्गम में 1,666 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरे की घोषणा बृहस्पतिवार को की जाएगी.
कैसे रहे हैं कंपनी के नतीजे?
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 5,632 करोड़ रुपये का राजस्व (Revenue) दर्ज किया. वहीं इसका घाटा (Loss) छह गुना से अधिक बढ़कर 486 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2022 में इसका घाटा 79 करोड़ रुपए था.
TRENDING NOW
सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉर्न (Unicorn) ने राजस्व में लगभग 2.4 गुना वृद्धि दर्ज की लेकिन घाटा भी काफी बढ़ गया. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल वित्तीय विवरणों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय कुल परिचालन राजस्व का 98 प्रतिशत यानी 5,519 करोड़ रुपये थी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
06:49 PM IST