Firstcry IPO Listing: तगड़े प्रीमियम पर कंपनी ने बाजार में मारी एंट्री, 40% चढ़कर शेयर हुआ लिस्ट
Firstcry IPO Listing: कंपनी का स्टॉक 34% से ज्यादा के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. शेयर 465 इशू प्राइस के बदले 625 रुपये पर सेटल हुआ है. NSE इसकी लिस्टिंग 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर हुई है. वहीं, ये BSE पर 34.4% प्रीमियम के साथ 625 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
Firstcry IPO Listing: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी Brainbees Solution के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है. आईपीओ को जितना सुस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था, उसके बदले कंपनी ने अच्छी लिस्टिंग दिखाई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसक मुकाबले कंपनी का स्टॉक 40% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. NSE पर इसकी लिस्टिंग 40% प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर हुई है. वहीं, ये BSE पर 34.4% प्रीमियम के साथ 625 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
Brainbees Solutions (Firstcry) Listing के बाद क्या करें?
अनिल सिंघवी ने अनुमान लगाया था कि शेयर 540-560 पर लिस्ट होगा. हालांकि, इसकी लिस्टिंग इससे भी ऊपर हुई है. उन्होंने इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. वहीं, शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगाने वाले निवेशक इसमें 600 के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाकर HOLD कर सकते हैं.
Brainbees Solutions IPO Details
Firstcry के IPO को तीन दिनों में 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 4,194 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 60,64,29,472 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि पेशकश 4,96,39,004 शेयरों के लिए की गई थी. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 19.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.68 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.31 गुना अभिदान मिला. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने एंकर निवेशकों से 1,886 करोड़ रुपये जुटाए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ में 1,666 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,528 करोड़ रुपये मूल्य के 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश थी. इस तरह कुल आईपीओ साइज 4,194 करोड़ रुपये था.
10:15 AM IST