ESAF SFB IPO 20% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को हर लॉट पर हुआ ₹3000 का मुनाफा, अनिल सिंघवी ने दी ये सलाह
केरल बेस्ड इस कंपनी स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत साल 2016 में हुई. स्मॉल फाइनेंस बैंक का कारोबार 10 मार्च 2017 से शुरू हुआ. बैंक मुख्य तौर पर माइक्रोफाइनेंस लोन मुहैया कराती है. बैंक MSME लोन, एग्री लोन, रिटेल लोन के वर्टिकल में कारोबार करती है.
ESAF SFB IPO Listing: शेयर बाजार में आज एक और नए शेयर की एंट्री हो गई है. स्मॉल फाइनेंस के कारोबार से जुड़ी कंपनी ESAF SFB का शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. BSE पर शेयर 20% प्रीमियम पर 71.90 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 71 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 60 रुपए का था. यानी निवेशकों को हर शेयर 11.90 रुपए का मुनाफा हुआ है. इस लिहाज से 250 शेयर के लॉट पर 3000 रुपए का लिस्टिंग प्रॉफिट हुआ. . इससे पहले पब्लिक इश्यू को भी जबरदस्त रिस्पांस मिला था. अंतिम दिन IPO 77 गुना भरकर बंद हुआ था.
IPO लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों को कहा कि 70 रुपए के नीचे स्टॉपलॉस लगाएं. उन्होंने IPO के दौरान निवेशकों को बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. बुक वैल्यु और ROE पर वैल्युएशंस आकर्षक है. कंपनी के प्रोमोटर्स का बैकग्राउंड दमदार है. लेकिन ESAF SFB की मौजूदगी देश के दक्षिणी राज्यों में है.
ESAF SFB IPO
3 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला
प्राइस बैंड: 57-60 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज 250 शेयर
इश्यू साइज: 463 करोड़ रुपए
फ्रेश इश्यू: 390.7 करोड़ रुपए
OFS: 72.3 करोड़ रुपए
एंकर बुक में जुटाए ₹135 करोड़
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रिटेल निवेशकों के लिए IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 135 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. कंपनी ने इसके लिए 60 रुपए के भाव पर 2.25 करोड़ शेयर जारी किए. एंकर निवेशकों में ACM Global Fund VCC,Kotak Mahindra Life Insurance, Edelweiss Tokio Life Insurance Funds और ICICI Pru जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
ESAF SFB का कारोबार
केरल बेस्ड इस कंपनी स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत साल 2016 में हुई. स्मॉल फाइनेंस बैंक का कारोबार 10 मार्च 2017 से शुरू हुआ. बैंक मुख्य तौर पर माइक्रोफाइनेंस लोन मुहैया कराती है. बैंक MSME लोन, एग्री लोन, रिटेल लोन के वर्टिकल में कारोबार करती है. ESAF SFB का फोकस ग्रामीण और सेमी अर्बन एरिया पर है. देश में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में बैंक की मौजूदगी है.
10:25 AM IST