Electronics Mart India IPO का आज दूसरा दिन, अनिल सिंघवी से जानिए इश्यू में पैसा लगाएं या नहीं
Electronics Mart India IPO: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आईपीओ में शॉर्ट टर्म, लिस्टिंग गेन और बड़ी लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लॉन्गटर्म के लिए अप्लाई करने की राय नहीं है.
छोटी अवधि के निवेशक बड़ी लिस्टिंग गेन के लिए ही पैसे लगाएं.
छोटी अवधि के निवेशक बड़ी लिस्टिंग गेन के लिए ही पैसे लगाएं.
Electronics Mart India IPO: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन फर्म इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के आईपीओ का आज दूसरा दिन है. पहले दिन आईपीओ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. पहले दिन आईपीओ 1.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आईपीओ में शॉर्ट टर्म, लिस्टिंग गेन और बड़ी लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि लॉन्गटर्म के लिए अप्लाई करने की राय नहीं है.
यह छोटी प्राइस और छोटी साइज का आईपीओ है. 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. इसका प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू का लॉट साइज 254 शेयरों का है. कम से कम एक लॉट के लिए 14,986 रुपये निवेश करने होंगे.
कंपनी का बिजनेस
1980 में हैदराबाद में 'M/s बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स' के नाम से प्रोपराइटरशिप फर्म के तौर पर शुरू हुई. FY21 तक देश की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेज ग्रोथ वाली कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में Electronics Mart India का अधिकतम कारोबार है. आय के मामले दक्षिण भारत की सबसे बड़ी ऑर्गेनाइज्ड कंपनी है. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के रूप में की थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
💫#IPOAlert#ElectronicsMartIndiaIPO का आज दूसरा दिन, प्राइस बैंड ₹56-59/शेयर
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 6, 2022
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में क्या है पॉजिटिव, क्या है निगेटिव?✅
शॉर्ट टर्म #investors क्या करें?
🎯इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?
जानिए @AnilSinghvi_ की राय...
LIVE 👉https://t.co/yCTjhK9ADh pic.twitter.com/DaR5V3fwZi
Electronics Mart India- पॉजिटिव
- बेहतर ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड
- वैल्युएशंस आकर्षक
Electronics Mart India- निगेटिव
- तगड़ा कंपिटीशन
- ई-कॉमर्स के चलते कारोबार पर असर
- बजाज इलेक्ट्रिक्स के साथ कानूनी विवाद
10:04 AM IST