Fedbank Financial Services IPO में पैसा लगाएं या नहीं? जानिए अनिल सिंघवी की राय
Fedbank Financial Services IPO में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेश की सलाह दी है. जो निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं उनके लिए यह सही विकल्प है. जानिए पूरी डीटेल.
Fedbank Financial Services IPO: 22 नवंबर यानी बुधवार को एक और आईपीओ खुला जिसका नाम फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज है. इस बोलचाल में फेडफिना भी कहते हैं. यह एक NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है जिसका प्रमोटर फेडरल बैंक है. यह 16 स्टेट और यूनियन टेरिटरीज में फैला हुआ है. सदर्न और वेस्टर्न इंडिया में इसकी पैठ ज्यादा मजबूत है. 31 मार्च 2023 के आधार पर 575 ब्रांच की मदद से इस एनबीएफसी ने 191 जिले को कवर किया है. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 133-140 रुपए है.
लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों को इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए. नजरिया लंबा रखना चाहिए. कम से कम 2-3 सालों के लिए इसमें निवेश करें तो आपका पैसा डबल हो सकता है. मार्केट गुरु के व्यू को जानने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेते हैं. इश्यू प्राइस 133-140 रुपए का है. 22 नवंबर को यह आईपीओ खुला और 24 नवंबर को बंद होगा. टोटल साइज 1092 करोड़ रुपए का है जिसमें 600 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू है. फेस वैल्यु 10 रुपए है.
#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 22, 2023
⚡️Fedbank Financial Services IPO : आज से 24 नवंबर तक खुलेगा
प्राइस बैंड ₹133-140/शेयर#AnilSinghvi ने क्यों कहा- लंबी अवधि के लिए निवेश करें
IPO पर @AnilSinghvi_ की सलाह - जरुर देखें ये वीडियो... pic.twitter.com/Gbz4FVwEmz
जानिए कब होगी लिस्टिंग
22-24 नवंबर के बीच यह सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. 30 नवंबर तक अलॉटमेंट हो जाएगा. 1 दिसंबर से रिफंड इनीशिएट हो जाएगा. 4 दिसंबर को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा. 5 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग है. मिनिमम 14980 रुपए का निवेश करना होगा. एक लॉट में 107 शेयर होंगे.
Federal Bank पैरेंट कंपनी जिसका मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस NBFC की पैरेंट कंपनी Federal Bank है. इसे मजबूत पैरेंटिंग का फायदा मिलता है और आगे भी मिलेगा. एनबीएफसी में ज्यादातर सफल कंपनियों की पैरेंट मजबूत कंपनी है जिसकी रेटिंग का फायदा इन्हें भरपूर मिलता है. फेडफिना का बॉरोइंग कॉस्ट बहुत कम है. कंपनी का मैनेजमेंट अनुभवी है. फाइनेंशियल अट्रैक्टिव हैं. AUM ग्रोथ हेल्दी है. हालांकि, कुछ फाइनेंशियल पैरामीटर थोड़े बेहतर हो सकते थे. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज से इसमें निवेश किया जा सकता है.
फाइनेंशियल और वैल्युएशन के लिहाज से कैसा है यह IPO?
निर्मल बंग ने अपनी IPO नोट में बताया कि FY21-23 के बीच फेडफिना का AUM का औसत ग्रोथ यानी CAGR 37% रहा. कंपनी का फोकस रीटेल लोन पर है. यह MSME को को भी लोन दे रही है. पैरेंटिंग मजबूत है. FY23 में रिटर्न ऑन असेट्स 2.3% रहा. वहीं पीयर्स ऐवरेज ROA 3.4% रहा. 31 मार्च 2023 के आधार पर कंपनी के AUM में 33% गोल्ड लोन, 25% मीडियम टिकट LAP यानी लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, 18% स्मॉल टिकट LAP, 6% हाउसिंग लोन और 16% अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन है. कंपनी का 86% लोन बुक सिक्योर्ड है. ऐवरेज लोन टिकट साइज 1.3 लाख रुपए है. कलेक्शन और कस्टमर अंडरस्टैंडिंग मजबूत है.
03:31 PM IST