दौड़ने के लिए तैयार है ये स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा - छुएगा 160 रुपए का लेवल, पिछले साल ही हुआ है लिस्ट
स्टॉक पर लॉन्ग टर्म के लिए बड़ा टारगेट भी दिया है. बना दें कि Fedbank Financials का शेयर पिछले साल नवंबर में ही BSE, NSE पर लिस्ट हुआ है.
शेयर बाजार में दमदार फंडामेंटल वाले शेयरों में कमाई का मौका बन रहा. हाल ही में लिस्ट शेयर Fedbank Financials पर ब्रोकरेज फर्म Equirus ने बुलिश रेटिंग दी. स्टॉक पर लॉन्ग टर्म के लिए बड़ा टारगेट भी दिया है. बना दें कि Fedbank Financials का शेयर पिछले साल नवंबर में ही BSE, NSE पर लिस्ट हुआ है.
स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू
Fedbank Financial शेयर पर ब्रोकरेज फर्म Equirus ने कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही खरीदारी की सलाह दी है. शेयर पर मार्च 2025 तक के लिए 160 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज फर्म की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फेडबैंक फाइनेंशियल्स को बेहतर परसेंटेज का फायदा मिलेगा. क्योंकि इससे क्रेडिट कॉस्ट घटेगा.
दमदार फंडामेंटल का मिलेगा फायदा
ब्रोकरेज फर्म ने कह कि MSME सेक्टर में ग्रोथ का भी फायदा मिलेगा. FY23 से FY25 तक भारत में रिटेल सेगमेंट में 13 से 15 % CAGR की उम्मीद है. इस दौरान भारत में MSME, गोल्ड और हाउसिंग सेगमेंट में 10 से 15 % CAGR का अनुमान है. आगे कंपनी के कुल AUM में हाउसिंग लोन का हिस्सा बढ़ेगा. साथ ही अनसिक्योर्ड लोन का हिस्सा घटेगा.
सालभर में 2 बार हुआ अपग्रेड
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
स्टॉक पर ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Fedbank Financial के हाउसिंग लोन का हिस्सा 51% से बढ़कर 60% पहुंचने का अनुमान है. जबकि अनसिक्योर्ड लोन का हिस्सा 15% से कम होने का अनुमान है. खास बात यह है कि पिछले 12 महीनो में कंपनी को दो बार रेटिंग एजेंसी ने अपग्रेड किया है. अनुमान है कि FY26 तक ROA 2.3% से बढ़कर 2.8% पहुंच सकती है.
09:15 AM IST