FY24 में SME IPO का बाजार गर्म रहा, 205 कंपनियों ने 6300 करोड़ का फंड इकट्ठा किया
FY24 में कुल 205 SME IPO आया और इन कंपनियों ने मिलकर 6300 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड इकट्ठा किया. इसक अलावा कुल 75 मेनबोर्ड आईपीओ आए. इन कंपनियों ने 61915 करोड़ रुपए जुटाए.
FY24 शेयर बाजार के लिए शानदार रहा. IPO का बाजार भी गर्म रहा. बता दें कि FY24 में 205 SME IPO आए और इन कंपनियों ने कुल 6300 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया. FY23 में 125 SME IPO आए थे और इन कंपनियों ने मिलकर 2235 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया था. कुल मिलाकर एसएमई आईपीओ का फंड रेज साइज में 182% का उछाल दर्ज किया गया.
प्राइमरी मार्केट में कुल 75 कंपनियों का IPO आया
FY24 में कुल 75 कंपनियों का IPO प्राइमरी मार्केट में आया. इन कंपनियों ने कुल 61915 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया. यह मेनबोर्ड आईपीओ का फंड कलेक्शन डेटा है. बता दें कि FY23 में कुल 37 कंपनियां IPO लेकर आईं थी. इन कंपनियों ने 52116 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा किया था.
Nifty में 31.7% की मजबूती दर्ज की गई
FY24 में शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. निफ्टी में 31.7%, सेंसेक्स में 27.8%, मिडकैप इंडेक्स में 63.9% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 75.5% का ऐतिहासिक उछाल दर्ज किया गया. ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा सालाना आधार पर 142%, निफ्टी PSE इंडेक्स में 108%, CPSE इंडेक्स में 103%, PSU Bank में 96% का उछाल दर्ज किया गया. 27 मार्च के आधार पर पूरे वित्त वर्ष में DII ने 2067 बिलियन और FII ने 2081 बिलियन रुपए का निवेश किया.
FPI ने बाजार में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डाले
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
विदेशी निवेशकों ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय शेयर बाजार में दो लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2023-24 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय इक्विटी बाजारों में लगभग 2.08 लाख करोड़ रुपए और ऋण या बॉन्ड बाजार में 1.2 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया है. उन्होंने कुल मिलाकर पूंजी बाजार में 3.4 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया.
12:23 PM IST