दिग्गज निवेशक आरके दमानी ने इस शेयर में घटाई हिस्सेदारी, 1 साल में दे चुका है 110% से ज्यादा रिटर्न
RK Damani portfolio & shareholding: दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी ने कूरियर डिलिवरी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (Blue Dart Express Limited) में हिस्सेदारी घटाई है.
(File Image)
(File Image)
Radhakishan Damani portfolio: दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (RK Damani) ने एक बार फिर कूरियर डिलिवरी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (Blue Dart Express Limited) में हिस्सेदारी घटाई है. यह लगातार तीसरी तिमाही में है, जब दमानी ने इस स्टॉक में हिस्सेदारी घटाई है. हालांकि, थोड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि बीते एक साल में ब्लू डार्ट के स्टॉक्स ने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. दमानी को दिग्गज मार्केट निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का गुरु कहा जाता है.
दमानी ने सितंबर 2021 में कितनी घटाई हिस्सेदारी
बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के सितंबर 2021 (Q2FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्ण दमानी ने कंपनी में होल्डिंग 1.68 फीसदी से घटाकर 1.47 फीसदी की है. दमानी ने ब्लू डार्ट एक्सप्रेस में अपनी कंपनी ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए निवेश किया है. सितंबर 2021 तिमाही में ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट की ब्लू डार्ट में होल्डिंग 1.47 फीसदी (3,48,770 शेयर) रह गई. जबकि, जून तिमाही में यह 1.68 फीसदी थी.
ब्लू डार्ट ने 1 साल में डबल किया पैसा
मार्केट गुरु दमानी ने ब्लू डार्ट में भले ही हिस्सेदारी घटाई है, लेकिन इस शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. कंपनी ने शेयर ने बीते एक साल में 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि, इस साल अबतक ब्लू डार्ट के शेयरों में 60.34 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 14 अक्टूबर 2021 को कंपनी का प्रति शेयर भाव 6,525 रुपये रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
दमानी ब्लू डार्ट में जून 2020 से घटा रहे हैं हिस्सेदारी
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस में आरके दमानी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो जून 2020 से कंपनी में होल्डिंग घटा रहे हैं. ब्राइट स्टार की ब्लू डार्ट में जून 2020 में 3.1 फीसदी हिस्सेदारी थी. सितंबर 2020 तिमाही में यह घटकर 2.3 फीसदी, दिसंबर 2020 तिमाही में 2.0 फीसदी, मार्च 2021 तिमाही में 2.0 फीसदी, जून 2021 तिमाही में 1.7 फीसदी और सितंबर 2021 तिमाही में घटकर 1.5 फीसदी पर आ गई.
09:48 AM IST