1 घंटे के ब्रेकडाउन के बाद अब चली IIFL सिक्योरिटीज की ऐप, X पर यूजर्स ने निकाला गुस्सा, कहा- कौन करेगा भरपाई?
IIFL Securities: सुबह 9 बजे से IIFL securities के ऐप में दिक्कत आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे से IIFL securities के ऐप में तकनीकी दिक्कत आ रही थी. हालांकि अभी ये ठीक हो गई है.
IIFL Sec के ऐप में दिक्कत!
IIFL Sec के ऐप में दिक्कत!
IIFL Securities App Down: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए निवेशक कई तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं में से एक है ऑनलाइन ब्रोकिंग ऐप. सुबह एक खबर आई थी कि IIFL securities की ऐप में तकनीकी दिक्कतों के चलते ट्रेडिंग नहीं हो पा रही थी. हालांकि 1 घंटे के ब्रेकडाउन के बाद इस ऐप ने दोबारा काम करना शुरू कर दिया. लेकिन 1 घंटे के दौरान निवेशक या ट्रेडर अपना पोर्टफोलियो नहीं देख पाए, जिसके चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह 9 बजे से IIFL securities के ऐप में दिक्कत आ रही थी.
1 घंटे के ब्रेकडाउन के बाद चली ऐप
जी बिजनेस की रिसर्च टीम को मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, 1 घंटे के ब्रेकडाउन के बाद IIFL securities की ऐप में दोबारा संचालन शुरू हुआ है. इस दौरान कई यूजर्स ने X प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायत दर्ज की और गुस्सा भी जाहिर किया.
📢#BreakingNews | IIFL Securities के App में तकनीकी दिक्कतें दूर
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 15, 2023
IIFL सिक्योरिटीज के ऐप में सुबह 9 बजे से थी दिक्कतें#IIFLSecurities #Latest #StockMarket #trading pic.twitter.com/OmhCkX5z7C
नहीं देख पा रहे पोर्टफोलियो
ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, IIFL सिक्योरिटीज़ के निवेशक अपना पोर्टफोलियो नहीं देख पा रहे थे. बता दें कि ऑनलाइन ब्रोकरेज कंपनी IIFL सिक्योरिटीज की ऐप में तकनीकी दिक्कत के चलते निवेशक और ट्रेडर ट्रेडिंग नहीं कर पा रहे थे. बता दें कि सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग नहीं हो पा रही थी.
X पर लोग कर रहे शिकायत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IIFL सिक्योरिटीज की ट्रेडिंग ऐप सुबह 9 बजे से काम नहीं कर रही थी. इसे लेकर X प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स अपनी शिकायत दर्ज कर रहे थे. कई यूजर्स ने पोस्ट करते हुए SEBI और जी बिजनेस को भी टैग किया. यूजर्स का कहना है कि सुबह 9 बजे से ट्रेडिंग ऐप काम नहीं कर रही है और इसी की वजह से वो अपना पोर्टफोलियो नहीं देख पा रहे हैं.
IIFL Securities app down. Theh have the worst customer care support helpline @SEBI_India @iiflsecurities
— Shivani Mittal (@Shivani01559593) September 15, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:56 AM IST