Stocks to buy: एक्सपर्ट ने इस हफ्ते के लिए Tata Steel, विप्रो समेत इन 5 स्टॉक को चुना, 12% तक तेजी संभव
Stocks to buy this week: बीते हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. निफ्टी और बैंक निफ्टी ने शुक्रवार को नया रिकॉर्ड बनाया. IIFL सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते के लिए एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, विप्रो जैसे शेयरों में खरीद की सलाह दी है.
Stocks to buy: बीते हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर 1.28 फीसदी की तेजी आई और यह 18349 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसने कारोबार के दौरान 18362 के नए उच्चतम स्तर का रिकॉर्ड बनाया. बैंक निफ्टी में 2.13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 42137 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी ने भी 42345 का नया रिकॉर्ड बनाया. इस तेजी का कारण अमेरिका में महंगाई में कमी आना और विदेशी निवेशकों की लिवाली है. बीते हफ्ते FII ने 6330 करोड़ का निवेश किया, जबकि DII यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 2256 करोड़ की बिकवाली की. डॉलर के मुकाबले रुपए में 1.80 फीसदी की साप्ताहिक तेजी आई और यह 80.79 के स्तर पर बंद हुआ.
टेक्निकल आधार पर इस हफ्ते भी बाजार में तेजी की उम्मीद
IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि टेक्निकल आधार पर बाजार में सकारात्मक ट्रेंड दिख रहा है. इस हफ्ते निफ्टी के लिए 18150 पर सपोर्ट है, जबकि 18600 पर अवरोध है. बैंक निफ्टी के लिए 41650 पर सपोर्ट है, जबकि 40900 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. रुपया 80.50-82 के दायरे में ट्रेड कर सकता है. विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट और कच्चे तेल के भाव में उछाल से रुपए पर दबाव बनेगा. हालांकि, फॉरन इन्वेस्टर्स की शेयर बाजार में लिवाली से रुपए को सपोर्ट मिलेगा. एक्सपर्ट ने इस हफ्ते के लिए 5 स्टॉक को चुना है जहां अच्छा अपसाइड मूव दिख सकता है.
Wipro के लिए टारगेट प्राइस
एक्सपर्ट की लिस्ट में पहला नाम Wipro का है. इसके लिए टारगेट प्राइस 424 रुपए का रखा गया है जो 6 फीसदी ज्यादा है. बीते हफ्ते यह शेयर 400 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. गिरावट की स्थिति में 384 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. सितंबर तिमाही का रिजल्ट अनुमान से बेहतर रहा है, हालांकि फ्यूचर ग्रोथ को लेकर थोड़े संशय बने हुए हैं.
Tata Steel के लिए टारगेट प्राइस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Tata Steel के लिए टारगेट प्राइस 118 रुपए का रखा गया है जो करीब 10 फीसदी ज्यादा है. बीते हफ्ते यह शेयर 107.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. गिरावट की स्थिति में 99 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Equitas Small Finance के लिए टारगेट प्राइस
Equitas Small Finance Bank के लिए 60 रुपए का टारगेट रखा गया है जो करीब 12 फीसदी ज्यादा है. गिरावट की स्थिति में 48 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. बीते हफ्ते इस शेयर में 7.51 फीसदी का उछाल आया. यह शेयर 53.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.
Liberty Shoes के लिए टारगेट प्राइस
लिबर्टी शूज (Liberty Shoes) के लिए टारगेट प्राइस 350 रुपए का रखा गया है जो करीब साढ़े 12 फीसदी ज्यादा है. गिरावट की स्थिति में 270 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. बीते हफ्ते यह शेयर 311.30 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बीते हफ्ते इस स्टॉक में 8.45 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
HDFC Bank के लिए टारगेट प्राइस
HDFC Bank के लिए टारगेट प्राइस 1680 रुपए का रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 1611 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को इस शेयर में 5.67 फीसदी की बंपर तेजी दर्ज की गई थी. साप्ताहिक आधार पर इस शेयर में 7.61 फीसदी की तेजी आई थी.गिरावट की स्थिति में 1565 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस शेयर में तेजी का कारण है कि ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने कहा कि एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के मर्जर के बाद ज्वाइंट एंटिटी का MSCI में वेटेज डबल हो सकता है. इसी खबर के कारण इस शेयर में तेजी दिखी.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:44 AM IST