Stocks to buy: दिवाली के लिहाज से इस सप्ताह खरीदें ये 5 स्टॉक, होगी अच्छी कमाई
Stocks to buy: आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने दिवाली तक के लिए इस सप्ताह कोल इंडिया, आईटीसी, सन फार्मा जैसे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस भी दिया गया है.
Stocks to buy: बीते सप्ताह निफ्टी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 17185 के स्तर पर, सेंसेक्स 57919 के स्तर पर और बैंक निफ्टी 39305 के स्तर पर बंद हुआ. विदेशी निवेशक इस महीने अब तक 7500 करोड़ का शेयर बेज चुके हैं. अमेरिका में रिकॉर्ड महंगाई के कारण नवंबर में फेडरल रिजर्व के और अग्रेसिव रुख की संभावना बढ़ गई है. इसी उम्मीद में डॉलर इंडेक्स बीते सप्ताह फिर से 113 के पार बंद हुआ. क्रूड ऑयल 91.63 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, तिमाही नतीजों के बीच बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है. 24 अक्टूबर को दिवाली है. IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने दिवाली को ध्यान में रखते हुए इन पांच शेयरों में कमाई के मौके बताए हैं. दिवाली तक इन शेयरों के लिए टार्गेट दिया गया है.
Infosys के लिए टार्गेट प्राइस
अनुज गुप्ता का पहला सलेक्शन Infosys है. इन्फोसिस के लिए दिवाली तक का टार्गेट 1505 रुपए का है. बीते सप्ताह यह शेयर 1474 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बीते सप्ताह इस शेयर में 1.59 फीसदी की तेजी आई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट सेल्स 31567 करोड़ रहा. सालाना आधार पर इसमें 23.98 फीसदी का उछाल आया. नेट प्रॉफिट 14.46 फीसदी के उछाल के साथ 6253 करोड़ रहा.
ITC के लिए टार्गेट प्राइस
ITC के लिए दिवाली तक का टार्गेट 342 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 332 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 349 रुपया 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है. इस शेयर ने इस साल में अब तक 52 फीसदी का रिटर्न दिया है. मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि इस तिमाही में बैंक के प्रॉफिट में 14 फीसदी का उछाल आएगा. नेट सेल्स में 24.2 फीसदी की तेजी आ सकती है.
Sun Pharma के लिए टार्गेट प्राइस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Sun Pharma के लिए टार्गेट प्राइस 1005 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 976 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है. इस साल अब तक इसमें 15.44 फीसदी की तेजी आई है. इस शेयर ने 5 महीने के कंसोलिडेशन के बाद फ्रेस ब्रेक आउट दिया है.
Coal India के लिए टार्गेट प्राइस
Coal India के लिए दिवाली टार्गेट 245 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 236.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है. इस साल अब तक इस शेयर में 62 फीसदी का उछाल आया है. पावर सेक्टर की तरफ से मांग अच्छी आ रही है. डोमेस्टिक कोल आउटपुट में इसका योगदान 80 फीसदी के करीब है.
Renuka sugar के लिए टार्गेट प्राइस
Renuka sugar के लिए दिवाली का लक्ष्य 70 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 63.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 68.70 रुपए है. बीते एक महीने में इस शेयर में 28 फीसदी की तेजी आई है. रेणुका शुगर बड़े पैमाने पर निर्यात करता है. अक्टूबर-सितंबर बिजनेस साइकिल में शुगर निर्यात में 57 फीसदी की तेजी आई है. माना जा रहा है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का रिजल्ट शानदार रहेगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:03 PM IST