Gold, Silver Price: सोना प्रेशर में, चांदी की तेजी भी थमी, जानें क्यों दबाव में चल रहे हैं गोल्ड-सिल्वर
Gold, Silver Price: भारतीय वायदा बाजार में सोना 35 रुपये की गिरावट के साथ 73,234 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान चांदी 141 रुपये गिरकर 92,968 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी. शुक्रवार को चांदी 93,109 पर बंद हुई थी.
Gold, Silver Price: सोने-चांदी के दामों में सोमवार (15 जुलाई) को दबाव दिखाई दे रहा है. कमोडिटी बाजार में सुस्ती बनी हुई है. आज मेटल्स गिरावट के साथ खुले थे और बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. भारतीय वायदा बाजार में सोना 35 रुपये की गिरावट के साथ 73,234 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था, जोकि शुक्रवार को 73,269 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 141 रुपये गिरकर 92,968 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी. शुक्रवार को चांदी 93,109 पर बंद हुई थी.
क्यों दबाव में हैं सोना-चांदी?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती पर स्पष्ट संकेत आने का इंतजार हो रहा है. इस हफ्ते फेड ऑफिशियल्स के ओर से बयान भी आने वाले हैं, जिसके पहले सोने में हल्की गिरावट देखी गई है. यूएस स्पॉट गोल्ड 0.1% गिरकर 2,409 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2% गिरकर 2,414 डॉलर प्रति औंस पर था.
सर्राफा बाजार में चढ़े सोना-चांदी
सोने की कीमतों में शुक्रवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में मजबूती दिखी थी और राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में यह 250 रुपये की मजबूती के साथ 75,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि बुधवार को सोने में 400 रुपये की तेजी आई थी. कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक कीमतों में नरमी के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत खरीदारी के कारण कीमतों में तेजी आई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये के नुकसान के साथ 94,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. इससे पिछले सत्र में चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
11:08 AM IST