हफ्ते के आखिरी दिन सोना महंगा और चांदी सस्ती, जानिए क्या रह गया ताजा भाव
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना महंगा हुआ, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. जानिए दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने का क्या भाव रह गया है.
सोना चांदी की कीमत में फिर से गिरावट दर्ज की गई. विदेशी बाजार में कीमत में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा. दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 80 रुपए की तेजी के साथ 59,030 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 58,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 550 रुपए की गिरावट के साथ 70,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गयी.
इंटरनेशनल मार्केट में रेट 1906 डॉलर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की हाजिर कीमत 80 रुपए की गिरावट के साथ 59,030 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गयी.’’ विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,906 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट दर्शाते हुए 22.46 डॉलर प्रति औंस रह गयी.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5806 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 5666 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5167 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4702 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3745 रुपए रहा.
MCX पर सोने का भाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 186 रुपए की तेजी के साथ 58200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. चांदी 626 रुपए की तेजी के साथ 68815 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:35 PM IST