हर 10 ग्राम पर बदल गए सोने के भाव, चांदी 900 रुपये सस्ती हुई; जानें Gold-Silver Latest Rates
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार को देखते हुए वायदा बाजार में थोड़ी सुस्ती दिखाई दे रही है. बुधवार को सोना शुरुआती कारोबार में जहां सुस्त दिखाई दिया, वहीं, चांदी सीधे 900 रुपये नीचे फिसल गई थी
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सर्राफा बाजार में जहां कीमतें चढ़ रही हैं, वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार को देखते हुए वायदा बाजार में थोड़ी सुस्ती दिखाई दे रही है. बुधवार को सोना शुरुआती कारोबार में जहां सुस्त दिखाई दिया, वहीं, चांदी सीधे 900 रुपये नीचे फिसल गई थी.
MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना मामूली बढ़त के साथ 78,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 78,507 के लेवल पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी सीधे 909 रुपये गिरकर 93,739 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर चल रही थी. कल ये 94,648 के लेवल पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में क्या है दाम?
वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख तथा आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की ताजा लिवाली के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 200 रुपये की तेजी के साथ 81,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई से 1,300 रुपये घटकर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी.
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मंगलवार को चांदी की कीमत 1,800 रुपये उछलकर 96,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 94,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि सोमवार को इसका भाव 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में स्थानीय आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की मांग में तेजी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है. LKP Securities के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, यदि 7 नवंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती करने का फैसला आता है तो पूरे सप्ताह सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है."
10:43 AM IST