चुनाव नतीजों के बीच चमके सोना-चांदी, 500 रुपये उछला गोल्ड; जानें 4 जून को क्या हैं ताजा रेट
Gold Price Today: पिछले दो-तीन सत्रों में सोने के दामों में दबाव दिखा है. लेकिन आज भारतीय वायदा बाजार में मेटल उछाल दर्ज कर रहा है. चांदी भी अच्छी बढ़त पर है.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मंगलवार (4 जून) को अच्छी उछाल दिख रही है. पिछले दो-तीन सत्रों में सोने के दामों में दबाव दिखा है. लेकिन आज भारतीय वायदा बाजार में मेटल उछाल दर्ज कर रहा है. चांदी भी अच्छी बढ़त पर है. GOLD MCX 549 रुपये (0.77%) की तेजी के साथ 72,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. सोमवार को गोल्ड 71,730 पर बंद हुआ था. चांदी भी 289 रुपये (0.31%) की तेजी के साथ 92,322 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी. कल ये 92,033 पर बंद हुई थी.
ग्लोबल बाजारों में दबाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने में दबाव दिखाई दिया है. इस हफ्ते के अंत में यूएस के जॉब डेटा को देखते हुए निवेशक सतर्क दिखाई दे रहे थे. इससे गोल्ड थोड़ा नीचे आया. स्पॉट गोल्ड 0.2 पर्सेंट गिरकर 2,345.76 डॉलर पर था. गोल्ड फ्यूचर भी 0.1 पर्सेंट गिरकर 2,366 डॉलर प्रति औंस पर आया था.
Written By:
तूलिका कुशवाहा
Updated: Tue, Jun 04, 2024
10:44 AM IST
10:44 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़