सोना पड़ा सुस्त, चांदी के दामों में आई तेजी; जानें क्यों Gold पर हल्का हुआ माहौल
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पीले धातु में गिरावट देखने के बाद शुक्रवार (3 मई) को घरेलू बाजारों में मामला सुस्त दिखाई दे रहा है. भारतीय वायदा बाजार (MCX) में गोल्ड सुबह 10 बजे के आसपास 10 रुपये की हल्की बढ़त लेकर 70,746 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है.
सोने के दामों में फिर से सुस्ती लौटती दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पीले धातु में गिरावट देखने के बाद शुक्रवार (3 मई) को घरेलू बाजारों में मामला सुस्त दिखाई दे रहा है. भारतीय वायदा बाजार (MCX) में गोल्ड सुबह 10 बजे के आसपास 10 रुपये की हल्की बढ़त लेकर 70,746 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. वहीं, सिल्वर में 350 रुपये की तेजी आई थी और ये 80,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट
सोने में सुस्ती के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई इसकी कीमत में गिरावट है. यूएस फेड की बुधवार को ब्याज दरों पर पॉलिसी आई है, जिसका असर गुरुवार को बुलियन्स पर दिख रहा है. दरअसल, अब ब्याज दरों में कटौती कब होगी, इसे लेकर अब ये सेंटीमेंट बन रहा है कि दरें अब लंबे समय तक ऊपर ही रहेंगी. इसके अलावा आर्थिक आंकड़े आने वाले हैं, जिसके चलते कारोबारी थोड़े सतर्क नजर आ रहे हैं. महंगाई में ऊंचे ब्याज दरों से गोल्ड को खरीदने की लागत बढ़ सकती है, जिससे इसके दामों में सुस्ती आ गई है.
यूएस स्पॉट गोल्ड में 0.5 पर्सेंट की गिरावट आई थी और ये 2306 डॉलर प्रति औंस के आसपास चल रहा है. फ्यूचर गोल्ड भी 0.1 पर्सेंट गिरकर 2309 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था.
सर्राफा बाजार में चढ़े दाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 500 रुपये की मजबूती के साथ 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 400 रुपये मजबूत होकर 83,500 रुपये प्रति किलो हो गई थी.
10:33 AM IST