फिर ₹96,000 के करीब पहुंची चांदी, सोना भी मजबूत; जानें 29 मई को क्या चल रहे गोल्ड-सिल्वर के दाम
Gold Price Today: सोने-चांदी में फिर से रिकवरी लौटती दिखी है. कमजोर डॉलर के बीच बाजार आज हल्की ऊंचाई पर कारोबार करते नजर आए. हां, लेकिन चांदी फिर से लंबी उछाल ले रही है.
Gold Price Today: सोने-चांदी में फिर से रिकवरी लौटती दिखी है. कमजोर डॉलर के बीच बाजार आज हल्की ऊंचाई पर कारोबार करते नजर आए. हां, लेकिन चांदी फिर से लंबी उछाल ले रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकवरी के बीच भारतीय वायदा बाजार में भी सोना आज हरे निशान में है. चांदी में 400 रुपये से ज्यादा की बढ़त आई है. MCX पर बुधवार की सुबह सोना 89 रुपये (0.12%) की तेजी लेकर 72,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार को ये 72,180 पर बंद हुआ था. चांदी 428 रुपये (0.45%) चढ़कर 95876 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. कल ये 95,448 पर बंद हुई थी.
कमजोर डॉलर पर उछला सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोर डॉलर पर रिकवर हुआ है. ब्याज दरों में कटौती के समय पर स्थिति साफ हो इसे लेकर अमेरिकी महंगाई आंकड़ों पर नजर है. इससे डॉलर में थोड़ी नरमी है, जिससे कि मेटल्स को सपोर्ट मिला है. स्पॉट गोल्ड 0.38% की तेजी के साथ 2,359 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.9% की तेजी के साथ 2,356 डॉलर पर था.
सर्राफा बाजार में तेज उछाल
मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी आई थी. मेटल 3,100 रुपये के उछाल के साथ 95,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था, जबकि सोना 130 रुपये मजबूत होकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की कीमतें बढ़कर 31 डॉलर के स्तर को पार कर गईं, जो नरमी के दौर के अंत का संकेत है.
11:12 AM IST