Gold Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव, खरीदारी से पहले चेक कर लें आज का ताजा भाव
Gold Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों तेज एक्शन है. कॉमैक्स पर सोना 2005 डॉलर प्रति ऑन्स और चांदी 25 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गए हैं. ग्लोबल बुलियन मार्केट में हलचल की बड़ी वजह अमेरिकी इकोनॉमिक आंकड़े हैं.
Gold Price Today: अमेरिका मंदी की बढ़ती आशंका से बुलियन मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ रही है. इससे कीमतों पर भी असर पड़ रहा है. यही वजह है कि सोने की कीमतें आज भी बढ़ी हैं. MCX पर सोने का भाव शुरुआत में 60200 रुपए के पार पहुंच गया, लेकिन चंद मिनटों में ही कीमतें फिसल गईं. फिलहाल MCX गोल्ड 60170 रुपए प्रति ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतें निचले स्तरों से रिकवर करके हरे निशान में ट्रेड कर रही. MCX सिल्वर 74300 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई है. शुरुआती कारोबार में भाव 74250 रुपए तक पहुंच गई थी.
ग्लोबल बुलियन मार्केट का हाल
इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों तेज एक्शन है. कॉमैक्स पर सोना 2005 डॉलर प्रति ऑन्स और चांदी 25 डॉलर प्रति ऑन्स के पार पहुंच गए हैं. ग्लोबल बुलियन मार्केट में हलचल की बड़ी वजह अमेरिकी इकोनॉमिक आंकड़े हैं. इसके अलावा बॉन्ड यील्ड में कमजोरी और डॉलर की मजबूती के बुलियन मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. क्योंकि कमजोर बॉन्ड यील्ड से सपोर्ट मिल रहा, जबकि मजबूत डॉलर से दबाव बन रहा है.
एक्सपर्ट की क्या है राय?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक आगे सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. MCX पर सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 60300 रुपए तक पहुंच सकता है. इसके लिए 59550 रुपए का स्टॉप लॉस है. MCX चांदी का जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 76200 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. इसके लिए 74400 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:33 AM IST