Gold Price: फेस्टिव सीजन में चढ़ गए सोने के दाम, चांदी भी हुई महंगी, जान लें कहां पहुंचे मेटल्स के भाव
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच डॉलर मजबूत हुआ है, इससे भी कॉमेक्स पर गोल्ड और सिल्वर मजबूती दिखा रहे हैं, इसके चलते भी त्योहारों में सोना-चांदी खरीदना महंगा पड़ रहा है.
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में सोने-चांदी के दामों में लगातार हलचल बनी हुई है. सर्राफा बाजार में भी फेस्टिव सीजन में बढ़ती डिमांड से लगातार सोने-चांदी के दाम बढ़ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच डॉलर मजबूत हुआ है, इससे भी कॉमेक्स पर गोल्ड और सिल्वर मजबूती दिखा रहे हैं, इसके चलते भी त्योहारों में सोना-चांदी खरीदना महंगा पड़ रहा है.
शुक्रवार (4 अक्टूबर) को वायदा बाजार में भी मेटल्स के दाम चढ़े है. MCX पर सोना सुबह 168 रुपये चढ़कर 75,687 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 75,519 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 265 रुपये चढ़कर 93,243 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जोकि कल 92,978 पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हल्की बढ़त के साथ 2675 डॉलर के आसपास था, तो चांदी एक परसेंट चढ़कर 32 डॉलर के ऊपर चली गई थी. लेकिन डॉलर में मजबूती से बेस मेटल्स 2 परसेंट तक गिरे थे.
सर्राफा बाजार में चढ़ गए सोने के दाम
चालू त्योहारों के मौसम के लिए स्टॉकिस्टों और खुदरा उपभोक्ताओं की ताजा लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लौट आई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बहुमूल्य धातु का भाव 200 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को सोना 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चांदी की कीमत भी 665 रुपये की तेजी के साथ 93,165 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये बढ़कर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को पिछले बंद भाव में यह 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
व्यापारियों ने कहा कि नवरात्रि की शुरुआत में मांग बढ़ने से धारणा बेहतर हुई है. नवरात्रि के दौरान बहुमूल्य धातुओं की खरीद को शुभ माना जाता है. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस प्रमुख हरीश वी ने कहा, ‘‘त्योहारों के व्यस्त मौसम के बीच आभूषणों की मांग में संभावित वृद्धि और कमजोर भारतीय रुपये ने भी घरेलू बाजार में सोने में तेजी को समर्थन दिया.’’
10:52 AM IST