सोना-चांदी में आया ₹1400 का बड़ा उछाल, जानिए 24 कैरेट गोल्ड का भाव क्या हो गया
Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमत में फिर से तेजी देखी जा रही है. आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है, क्योंकि फेडरल रिजर्व रेट कट की तैयारी में है और दूसरी तरफ जियो पॉलिटिकल टेंशन कायम है.
Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमत में फिर से तेजी देखी जा रही है. एक तरफ इस बात की संभावना बढ़ रही है कि अगले महीने सितंबर में फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट घटा सकता है. दूसरी तरफ ईरान-इजरायल क्राइसिस के कारण लगातार जियो पॉलिटिकल टेंशन बनी हुई है. दोनों परिस्थिति में सोना-चांदी की डिमांड बढ़ जाती है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यानी शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत में करीब 1400 रुपए की बड़ी तेजी दर्ज की गई.
सोना-चांदी में 1400 रुपए का बड़ा उछाल
9 अगस्त यानी शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1100 रुपए मजबूत होकर 72450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. चांदी की कीमत भी 1400 रुपए के उछाल के साथ 82500 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपए मजबूत होकर 72,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा जो पहले 71,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख को दिया.
24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है?
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 6966 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6799 रुपए, 20 कैरेट का भाव 6200 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5643 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4493 रुपए प्रति ग्राम रहा है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 80263 रुपए प्रति किलोग्राम रही.
सोना-चांदी में तेजी बने रहने की उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोटक सिक्योरिटीज के कमोडिटी ऐनालिस्ट कायनात चैनवाला ने कहा कि चाइनीज सेंट्रल बैंक की तरफ से लगातार तीसरे महीने सोने की खरीद से परहेज किए जाने के बावजूद भी इस धातु में तेजी आई है. एंजल वन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेपी मॉर्गन, सिटी ग्रुप का मानना है कि फेडरल रिजर्व सितंबर में 50 bps की रेट कट करेगा. सोने की मांग अभी मजबूत बने रहने की उम्मीद है. एक तरफ फेड रेट कट का फायदा मिलेगा तो दूसरी तरह जियो पॉलिटिकल टेंशन से बायर्स को बूस्ट मिलेगा.
MCX पर इस हफ्ते सोना-चांदी का क्या भाव रहा?
MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना इस हफ्ते 69850 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते यह 69789 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. ऐसे में नेट आधार पर इस हफ्ते 61 रुपए की मजबूती दर्ज की गई. चांदी की बात करें तो यह 80510 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. बीते हफ्ते यह 82493 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी. नेट आधार पर इस हफ्ते 1983 रुपए की गिरावट दर्ज की गई.
09:13 AM IST