सोना खरीदने का अच्छा मौका? कहां गिरे तो कहां चढ़ गए गोल्ड के भाव; जानें अपडेट
Gold Price Today: आज MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 116 रुपये की गिरावट के साथ 70,583 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. चांदी इस दौरान 193 रुपये की तेजी के साथ 81,242 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर थी.
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में सुस्ती जारी है. हालांकि, खुदरा ग्राहकों के लिए सोने के दाम लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं. सर्राफा बाजार में सोने के दामों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अगर आपको त्योहारों के पहले सोना खरीदना है तो सोना आपके लिए लगातार महंगा हो रहा है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का दाम हर 10 ग्राम पर 72,800 के ऊपर पहुंच गया है. लेकिन इसके उलट भारतीय वायदा बाजार में सोना सुस्त चल रहा है.
आज MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 116 रुपये की गिरावट के साथ 70,583 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 70,699 रुपये पर हुई थी. चांदी इस दौरान 193 रुपये की तेजी के साथ 81,242 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर थी. कल ये 81,049 रुपये के भाव पर बंद हुई थी.
दिल्ली में क्या चल रहे हैं सोने-चांदी के दाम?
मजबूत वैश्विक रुख और घरेलू मांग में तेजी के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 500 रुपये की बढ़त के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 500 रुपये मजबूत होकर 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी मांग को दिया. HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को सोने में तेजी आई क्योंकि सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग ने कीमती धातु की तेजी को समर्थन दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, इस बात की चिंता थी कि ईरान इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायल पर हमला कर सकता है, जिससे सोने के सुरक्षित निवेश का प्रीमियम बढ़ गया है.’’
10:29 AM IST