Gold hits Record High: सोने ने पकड़ी तेज रफ्तार, नए हाई पर पहुंचा, चांदी 1,000 रुपये महंगी
Gold hits Record High: आज MCX पर कारोबार की शुरुआत के साथ ही सोने ने पहली बार 77,500 का लेवल छू लिया था. सोना 77,564 के लेवल के आसपास खुला था और फिर इसके ऊपर गया.
Gold hits Record High: कमोडिटी बाजार का एक्शन जारी है. सोने में रिकॉर्ड हाई वाली रैली देखने को मिल रही है. फेस्टिव सीजन में बढ़ी हुई मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते सोने के दाम नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. कल कॉमेक्स पर सोने के दाम नई ऊंचाई पर पहुंचे थे, जिसका असर आज घरेलू वायदा बाजार में दिखाई दिया. आज MCX पर कारोबार की शुरुआत के साथ ही सोने ने पहली बार 77,500 का लेवल छू लिया था. सोना 77,564 के लेवल के आसपास खुला था और फिर इसके ऊपर गया.
वायदा बाजार में आज सुबह 10 बजे के आसपास सोना 471 रुपये की तेजी के साथ 77,578 रुपये के लेवल पर दर्ज हुआ. कल ये 77,107 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 987 रुपये चढ़कर 92,731 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर थी. ये कल 91,744 पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में 79,000 के पार सोना
आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी से गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 450 रुपये की तेजी के साथ एक नये रिकॉर्ड स्तर 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. बुधवार को पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 450 रुपये चढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. हालांकि, चांदी 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.
क्यों चढ़े सोने के दाम?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कारोबारियों ने कहा कि त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने और वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट और प्रमुख केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण सर्राफा बाजार में बढ़त रही जिससे सोना रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ गया. साथ ही जियोपॉलिटिकल टेंशन से सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने को समर्थन मिला.’’
10:50 AM IST