FPI की बिकवाली का नवंबर में भी रुकने का संकेत नहीं, 10 नवंबर तक ₹5805 करोड़ की बिकवाली की
FPI Selling: सितंबर में शुरू हुई एफपीआई (FPI) की बिकवाली का रुझान अक्टूबर में भी जारी रहा और नवंबर में भी इसके रुकने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है, हालांकि इस महीने बिकवाली की तेजी में नरमी आई है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
FPI: सितंबर में शुरू हुई एफपीआई (FPI) की बिकवाली का रुझान अक्टूबर में भी जारी रहा और नवंबर में भी इसके रुकने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है, हालांकि इस महीने बिकवाली की तेजी में नरमी आई है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने ये बात कही है. एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक, 10 नवंबर तक एफपीआई ने 5,805 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों और बेहतर संभावनाओं के बावजूद एफपीआई ने वित्तीय क्षेत्र में बिकवाली जारी रखी है. उन्होंने कहा कि अनिश्चितता के इस समय में, एफपीआई रिस्क-फ्री अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (US Bond Yields) की तलाश कर रहे हैं, जहां 10-वर्षीय यील्ड लगभग 4.64% है.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: खरीद लें ये 9 स्टॉक्स, मिलेगा 34% तक रिटर्न
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
वित्तीय क्षेत्र में एफपीआई की निरंतर बिकवाली ने बैंकिंग शेयरों के वैल्यूएशन को आकर्षक बना दिया है. यह दो साल और उससे अधिक वाले निवेशकों के लिए एक अवसर है.
आम चुनावों से पहले शेयर बाजार में तेजी की संभावना है जैसा कि पिछले पांच आम चुनावों के दौरान हुआ था. उन्होंने कहा कि प्रमुख बैंकिंग शेयरों में रैली में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है.
07:06 PM IST