FMCG और ऑटो सेक्टर के निवेशकों पर धनवर्षा; डूब गए IT, रियल्टी और मेटल्स के निवेशक; जानें पूरे साल का हाल
वित्त वर्ष 2022-23 खत्म हो रहा है. इस फिस्कल के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 1031 अंकों की जबरदस्त तेजी रही. इस फिस्कल FMCG और ऑटो इंडेक्स ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया. इसके निवेशक मालामाल हो गए. वहीं, IT, मेटल्स और रियल्टी के निवेशकों का बुरा हाल हुआ.
वित्त वर्ष 2022-23 खत्म हो चुका है. साल के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी. सेंसेक्स 1031 अंकों के उछाल के साथ 58991 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17359 के स्तर पर बंद हुआ. इस फिस्कल बाजार में कई बार उठा-पटक देखने को मिला. कई फैक्टर्स ने बाजार को प्रभावित किया. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने एक रिपोर्ट तैयार की है. इसके मुताबिक, 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के बीच निफ्टी 50 ने आधे फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिाया है.
निफ्टी IT करीब 21 फीसदी टूटा
Nifty 500 इंडेक्स में 2.26 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 13.80 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. IT, मेटल्स और रियल्टी इंडेक्स का भी बुरा हाल रहा. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 21 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 16.32 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 14.30 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई.
FMCG और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती
FMCG, बैंकिंग और Auto इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी FMCG में 26.50 फीसदी की बंपर तेजी देखने को मिली. निफ्टी ऑटो में 16 फीसदी और बैंक निफ्टी में 11.65 फीसदी की शानदार मजबूती दर्ज की गई. निफ्टी मिडकैप में 1.20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
Bharat Electronics समेत अन्य डिफेंस स्टॉक में एक्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आज भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) लिमिटेड, गार्डन रीच और भारत डायनामिक्स का शेयर फोकस में रहा. BEL में 6.40 फीसदी, गार्डन रीच में 4.6 फीसदी और भारत डायनामिक्स में 3.50 फीसदी की तेजी रही. कोचिन शिपयार्ड में 3.50 फीसदी की मजबूती देखने को मिली. दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने कई ऑर्डर अप्रूव किए हैं, जिसके कारण BEL, भारत डायनामिक्स और कोचिन शिपयार्ड जैसे स्टॉक्स में आज जबरदस्त एक्शन दिखा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:22 PM IST