एलआईसी आईपीओ को लेकर वित्त मंत्री ने की प्रोग्रेस रिव्यू मीटिंग, जानिए लेटेस्ट अपडेट
चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) के लिए तय 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) महत्वपूर्ण है. इस वित्त वर्ष में अब तक पीएसयू के विनिवेश के जरिए 9,330 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं.
सरकार आईपीओ के जरिए विनिवेश की जाने वाली सरकारी हिस्सेदारी की मात्रा तय करने की प्रक्रिया में है.
सरकार आईपीओ के जरिए विनिवेश की जाने वाली सरकारी हिस्सेदारी की मात्रा तय करने की प्रक्रिया में है.
LIC IPO latest update: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के नियोजित विनिवेश के लिए होने वाले डेवलपमेंट की समीक्षा की. इस बारे में वित्त मंत्री ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी. देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (LIC IPO) मार्च तक बाजार में आने की उम्मीद है.
1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य
खबर के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) के लिए तय 1.75 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए एलआईसी का आईपीओ (LIC IPO) महत्वपूर्ण है. इस वित्त वर्ष में अब तक पीएसयू के विनिवेश के जरिए 9,330 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. सरकार ने पिछले साल सितंबर में देश के सबसे बड़े बीमाकर्ता एलआईसी के मेगा आईपीओ के मैनेजमेंट के लिए गोल्डमैन सैश (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड सहित 10 मर्चेंट बैंकरों को नियुक्त किया था.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman reviewed progress of the LIC IPO in New Delhi today in presence of @SecyDIPAM; Secretary @DFS_India and Senior Officials @LICIndiaForever and @FinMinIndia via VC. pic.twitter.com/UvQjKkuv3a
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 7, 2022
ये भी हैं मर्चेंट बैंकर
दूसरे चयनित बैंकरों में एसबीआई कैपिटल मार्केट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड शामिल हैं. सिरिल अमरचंद मंगलदास को आईपीओ का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है. सरकार आईपीओ के जरिए विनिवेश की जाने वाली सरकारी हिस्सेदारी की मात्रा तय करने की प्रक्रिया में है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
विदेशी निवेशकों को लेकर हो रहा विचार
सरकार एलआईसी में विदेशी निवेशकों को हिस्सेदारी लेने की परमिशन देने पर भी विचार कर रही है. सेबी के नियमों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) को पब्लिक ऑफर में शेयर खरीदने की परमिशन है. हालांकि, चूंकि एलआईसी एक्ट में विदेशी निवेश के लिए कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए विदेशी निवेशक भागीदारी के संबंध में प्रस्तावित एलआईसी आईपीओ को सेबी के मानदंडों के मुताबिक रखने की जरूरत है. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने पिछले साल जुलाई में एलआईसी के विनिवेश (LIC IPO) को मंजूरी दी थी.
09:14 PM IST