Editor's Take: कैसे आएंगे भारत के महंगाई के आंकड़े, आज किन 3 अहम फैक्टर्स पर रहेगी नजर, यहां जानें
Editor's Take: ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर महीने में महंगाई (Inflation) के आंकड़ें 5.9 फीसदी रहने वाले हैं. नवंबर महीने में महंगाई का आंकड़ा इतना ही आया था.
Editor's Take: आज शाम दिसंबर की रिटेल महंगाई दर के आंकड़ें सामने आएंगे. अमेरिका में महंगाई के डाटा का असर क्या भारत पर पड़ेगा, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है और बताया कि है इस बार हमारे महंगाई के आंकड़ें कैसे आएंगे. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर महीने में महंगाई (Inflation) के आंकड़ें 5.9 फीसदी रहने वाले हैं. नवंबर महीने में महंगाई का आंकड़ा इतना ही आया था. इस पर अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर ये 5.9 फीसदी से नंबर घटकर 5.7 फीसदी आता है तो बहुत अच्छा है. लेकिन अगर 6.2 फीसदी आए तो थोड़े खराब है.
अमेरिकी महंगाई आंकड़ों पर रहेगी नजर
अनिल सिंघवी ने कहा कि भारत के महंगाई आंकड़ें कैसे भी आएं लेकिन रिएक्शन हमें अमेरिकी महंगाई आंकड़ों पर ही देना है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर अमेरिकी महंगाई आंकड़ें अच्छे आए और भारत के भी महंगाई आंकड़ें अच्छे आए तो बहुत बढ़िया बात है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर अमेरिकी महंगाई आंकड़ें कमजोर आए और भारत के महंगाई आंकड़ें अच्छे आए तो ये भी दिक्कत की बात है, क्योंकि भारतीय बाजार, अमेरिकी बाजारों से अंडरपरफॉर्म कर रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि हफ्ते दो हफ्ते से ये अंडरपरफॉर्म वाली चीज चल रही है.
#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2023
हमारे महंगाई के आंकड़े कैसे आएंगे?
हमारे लिए #America के #Inflation डाटा क्यों अहम?
आज बाजार में कौनसे 3 Important फैक्टर्स? 🎬
HCL Tech और Infosys के नतीजों पर क्यों रखें फोकस?
जानिए #AnilSinghvi से....#ZeeBusiness LIVE - https://t.co/LBlfLaMHrd pic.twitter.com/X4yqThHSlt
दिसंबर मे CPI 5.9% रहने का अनुमान
अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़ों का असर अमेरिकी शेयर बाजार (US Market) में देखने को मिल सकता है. अनिल सिंघवी का कहना है कि दिसंबर में रिटेल महंगाई की दर 5.9 फीसदी रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Stocks to Buy: पैसा बनाने वाले 5 तगड़े शेयर, ब्रोकरेज हैं बुलिश; 47% तक रिटर्न के लिए लगाएं दांव
HCL, Infosys के नतीजों पर रहेगी नजर
अनिल सिंघवी ने कहा कि आज HCL और Infosys के नतीजों पर नजर रहेगी. TCS के नंबर देखने के बाद बाजार अभी तक मन नहीं बना पाया है कि बाकी आईटी कंपनियों के नंबर कैसे आएंगे. अनिल सिंघवी ने कहा कि आईटी सेक्टर को लेकर जो अनिश्चितता वाली स्थिति है, वो कंपनी स्पेसिफिक हो गई, जो पहले सेक्टर स्पेसिफिक थी.
किन 3 अहम फैक्टर्स पर रहेगी नजर
अनिल सिंघवी ने कहा कि कल जब बाजार खुलेगा, तब महंगाई के आंकड़े, HCL और इंफोसिस के आंकड़ों का एनालिसिस होगा. इन तीनों फैक्टर्स पर नजर रहेगी. अनिल सिंघवी ने बताया कि आज एक्सपायरी का दिन है, तो ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में आज अपने लेवल्स सेट कर लो कि कहां खरीदना है और कहां बेचना है.
09:47 AM IST