Editor's Take: ट्रंप की जीत की रैली का उतरा खुमार, FIIs ने फिर किया डाउन; आगे क्या करें?
Editors' Take: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जबरदस्त जीत का जो खुमार कल चढ़ा था, वो बाजार के ऊपर से तो उतरता हुआ लग रहा है. घरेलू शेयर बाजारों के लिए जो सबसे बड़ा निगेटिव ट्रिगर है, वो है FIIs की बिकवाली.
Editor's Take: शेयर बाजार में कल की जबरदस्त तेजी के बाद आज फिर से बड़ी गिरावट दिखाई दे रही है. दो दिनों की तेजी के बाद बाजार फिर लाल निशान में रंग चुके हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जबरदस्त जीत का जो खुमार कल चढ़ा था, वो बाजार के ऊपर से तो उतरता हुआ लग रहा है. घरेलू शेयर बाजारों के लिए जो सबसे बड़ा निगेटिव ट्रिगर है, वो है FIIs की बिकवाली. दो दिनों की तेजी में भी उनकी तरफ से बिकवाली आना चिंता का विषय है.
क्या हुआ अमेरिका में?
कल अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बाजारों में तूफानी तेजी दिखाई दी. सारे इंडेक्स लाइफ हाई पर पहुंच गए थे. बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.5% तो डॉलर इंडेक्स 105 के ऊपर थी. मजबूत डॉलर से सोना-चांदी में तेज गिरावट दर्ज हुई. अमेरिका में मेटल इंडेक्स 8% उछल गया था.
तूफानी तेजी के बाद अब अमेरिका में आगे क्या?
अब राष्ट्रपति चुनावी नतीजों के बाद आज रात आने वाले फेड के फैसले पर नजर रहेगी. अनुमान है कि ब्याज दरें 25 बेसिस प्वॉइंट घटेंगी. 70% जानकारों को दिसंबर में भी एक और कटौती की उम्मीद है. लेकिन ट्रंप के टैक्स घटाने और टैरिफ बढ़ाने से महंगाई बढ़ने का डर है. जनवरी की बैठक में कटौती नहीं होने की आशंका है.
GIFT निफ्टी इतना कमजोर क्यों?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आज सुबह गिफ्ट निफ्टी में 120 अंकों तक की गिरावट नजर आई. इसके पीछे बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली रही. कल के उछाल में भी FIIs ने बिकवाली की. हल्के बाजार में भी FIIs की खरीदारी लौटने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. इसके चलते बाजार को मजबूत सपोर्ट नहीं मिल रहा है. कल निफ्टी 24500 तो बैंक निफ्टी 52,350 के अहम लेवल के नजदीक बंद हुए, इंडेक्स इसे पार नहीं कर पाए.
आज बाजार के लिए क्या है जरूरी?
बाजार में मजबूती के लिए जरूरी है कि FIIs की बिकवाली रुके. इसके बिना बाजार को वो फैक्टर नहीं मिलेगा.
निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए क्या है जरूरी लेवल?
निफ्टी 24550, बैंक निफ्टी 52600 के ऊपर बंद हुआ तो बड़ी तेजी होगी. निफ्टी 24200, बैंक निफ्टी 51200 के नीचे बंद होने पर कमजोरी बढ़ेगी. बाजार में बड़ी गिरावट के साथ ओपनिंग पर खरीदारी के मौके हैं. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी करना बेहतर है.
12:32 PM IST