Dividend Stocks: 50% डिविडेंड दे रहा है ये बैंकिंग स्टॉक, 3 महीने में कमाया 253 करोड़ मुनाफा
Dividend Stocks: प्राइवेट सेक्टर के बैंक तमिलनाड मर्चेंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) ने निवेशकों को 50 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की 24 अप्रैल को हुई बैठक बैठक में यह फैसला किया गया.
Dividend Stocks: शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने पर रिटेल इन्वेस्टर को रिटर्न के अलावा भी कई अन्य तरीके से इनकम होती है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) की डीटेल शामिल होती है. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है. प्राइवेट सेक्टर के बैंक तमिलनाड मर्चेंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) ने निवेशकों को 50 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की 24 अप्रैल को हुई बैठक बैठक में यह फैसला किया गया.
TML: 50% का डिविडेंड
प्राइवेट बैंक तमिलनाड मर्चेंटाइल बैंक (TML) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए निवेशकों को 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 50 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि, ‘बैंक की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद डिविडेंड पर मुहर लग जाएगी. एजीएम और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का जल्द ऐलान किया जाएगा.
TML: मार्च तिमाही में 253 करोड़ का मुनाफा
बैंक को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 11.45% बढ़कर 253.05 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 227 करोड़ का मुनाफा हुआ था. चौथी तिमाही (Q4FY23) के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 527 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले मार्च तिमाही में यह 488 करोड़ रुपये थी. बैंक का ग्रॉस NPA 1.70% से घटकर 1.39% (QoQ) पर आ गया. वहीं, नेट NPA 0.75% से घटकर 0.62% (QoQ) पर आ गया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:12 PM IST